बाइडन के कुत्ते चैंप की मौत
By भाषा | Updated: June 20, 2021 01:05 IST2021-06-20T01:05:13+5:302021-06-20T01:05:13+5:30

बाइडन के कुत्ते चैंप की मौत
विलमिंगटन (अमेरिका),19जून (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने शनिवार को बताया कि उनके कुत्ते ‘चैंप’ की घर में मौत हो गइ है। जर्मन शेफर्ड नस्ल का यह कुत्ता 13 वर्ष का था।
बाइडन और उनकर पत्नी जिल बाइडन ने एक बयान में कहा,‘‘ 13वर्षों से वह हम सबका चहेता साथी था और पूरा बाइडन परिवार उससे बहुत प्यार करता था। बाइडन का यह बयान राष्ट्रपति के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर डाला गया है। परिवार डेलवेयर के विलमिंगटन में अपने घर में सप्ताहांत मना रहा है।
बयान में कहा गया,‘‘ हमारे सबसे खुशी के पलों में और दुख के दिन में वह हमारे साथ था और हमारी किसी भी अव्यक्त भावना को वह समझ जाता था।’’ चैंप की मौत के बाद परिवार में जर्मन शेफर्ड नस्ल का एक कुत्ता ‘मेजर’ है जो बाइडन परिवार में 2018 में शामिल हुआ था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।