बाइडन ने कुओमो का इस्तीफा लेने से किया इनकार, जांच पूरी होने का इंतजार

By भाषा | Updated: March 15, 2021 09:09 IST2021-03-15T09:09:23+5:302021-03-15T09:09:23+5:30

Biden refuses Cuomo to resign, waiting for investigation to be completed | बाइडन ने कुओमो का इस्तीफा लेने से किया इनकार, जांच पूरी होने का इंतजार

बाइडन ने कुओमो का इस्तीफा लेने से किया इनकार, जांच पूरी होने का इंतजार

वाशिंगटन, 15 मार्च (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना करने रहे न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू कुओमो से इस्तीफा लेने की अन्य डेमोक्रेट सदस्यों की मांग को रविवार को खारिज कर दिया।

बाइडन ने कुओमो से इस्तीफा मांगने संबंधी सवाल के जवाब में कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि जांच जारी है और हमें उसके नतीजों का इंतजार करना चाहिए।’’

बाइडन से पहली बार कुओमो के मामले पर सार्वजनिक तौर पर कोई टिप्पणी की है।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने शुक्रवार को कहा था कि हर एक महिला जिसने आरोप लगाए हैं, ‘‘उसकी आवाज सुनी जानी चाहिए, उसका सम्मान किया जाना चाहिए और वह अपनी बात कहने में सक्षम होनी चाहिए।’’

साकी ने हालांकि कुओमो के इस्तीफे को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की। इससे पहले उन्होंने कहा था कि राष्ट्रपति जांच का समर्थन करते हैं।

न्यूयार्क के सीनेटर चक शूमर और किर्स्टन गिलीब्रैंड सहित कई डेमोक्रेटिक नेता कुओमो के इस्तीफे की मांग कर चुके हैं।

वहीं, कुओमो सभी आरोपों को खारिज करते हुए इस्तीफा देने से इनकार कर चुके हैं।

कुओमो पर उनके स्टाफ की पूर्व कर्मियों सहित छह महिलाओं ने यौन उत्पीड़न या अनुचित व्यवहार के आरोप लगाए हैं।

न्यूयॉर्क की अटॉर्नी जनरल लेटिटिया जेम्स मामले की जांच की अगुवाई कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Biden refuses Cuomo to resign, waiting for investigation to be completed

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे