बाइडन ने पूर्व सीनेटर बिल नेल्सन को नासा का प्रशासक नामित किया

By भाषा | Updated: March 19, 2021 21:14 IST2021-03-19T21:14:13+5:302021-03-19T21:14:13+5:30

Biden named former Senator Bill Nelson as administrator of NASA | बाइडन ने पूर्व सीनेटर बिल नेल्सन को नासा का प्रशासक नामित किया

बाइडन ने पूर्व सीनेटर बिल नेल्सन को नासा का प्रशासक नामित किया

केप केनावेरल (अमेरिका), 19 मार्च (एपी) अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने पूर्व सीनेटर बिल नेल्सन को अंतरिक्ष एजेंसी नासा का नया प्रशासक नामित करने की इच्छा जताई है।

फ्लोरिडा से पूर्व सीनेटर नेल्सन ने चैलेंजर अंतरिक्ष यान हादसे से पहले अंतरिक्ष यान में उड़ान भरी थी और बाइडन ने शुक्रवार को उन्हें नासा का प्रशासक बनाए की इच्छा जताई।

नेल्सन (78 वर्षीय) का पालन-पोषण केप केनावेरल के पास हुआ है और जब जनवरी 1986 में अंतरिक्ष यान कोलंबिया को उन्होंने लांच किया तो वह डेमोक्रेटक पार्टी के सांसद थे। उनके कमांडर चार्ल्स बोल्डन जूनियर थे जिन्होंने बाद में राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में नासा के प्रशासक की जिम्मेदारी निभाई।

अगर सीनेट नेल्सन के नामांकन की पुष्टि कर देती है तो वह नासा के 14वें प्रशासक होंगे और वह जिम ब्रिडेनस्टीन का स्थान लेंगे जो ओकलाहोमा से रिपब्लिकन पार्टी के टिकट पर कांग्रेस सदस्य रह चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Biden named former Senator Bill Nelson as administrator of NASA

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे