बाइडन ने धार्मिक नेताओं को संबोधित करने के दौरान होली का जिक्र किया

By भाषा | Published: April 2, 2021 11:38 AM2021-04-02T11:38:53+5:302021-04-02T11:38:53+5:30

Biden mentions Holi while addressing religious leaders | बाइडन ने धार्मिक नेताओं को संबोधित करने के दौरान होली का जिक्र किया

बाइडन ने धार्मिक नेताओं को संबोधित करने के दौरान होली का जिक्र किया

(ललित के झा)

वाशिंगटन, दो अप्रैल अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने ईस्टर समारोह से पहले देश भर के धार्मिक एवं सामुदायिक नेताओं को ऑनलाइन संबोधित करने के दौरान रंगोत्सव का जिक्र किया।

बाइडन ने कहा कि वह और प्रथम महिला जिल बाइडन ईस्टर उत्सव के लिए उत्सुक हैं।

उन्होंने बृहस्पतिवार को कहा, “क्योंकि हमें टीका लगवाने का सम्मान प्राप्त हुआ है इसलिए हम ईस्टर अपने परिवार के कुछ सदस्यों के साथ मना सकते हैं।”

बाइडन ने कहा, “और- लेकिन पासओवर (यहूदियों का त्योहार) पिछले सप्ताह शुरू हुआ। हिंदुओं का होली त्योहार पिछले हफ्ते था। रमजान भी करीब है।”

पिछले हफ्ते, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने होली के अवसर पर बधाई भेजी थी। यह पहली बार हुआ है जब किसी अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने होली की शुभकामनाएं दी हों।

बाइडन ने कहा कि यह सिर्फ श्रद्धा एवं उत्सव का समय नहीं है बल्कि अपने धार्मिक समाज एवं समुदाय से जुड़ने के लिए साल के सबसे महत्त्वपूर्ण अवसरों में से एक है।

बाइडन ने धार्मिक एवं सामुदायिक नेताओं से कोविड के टीकों को सुरक्षित बताने की अपील की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Biden mentions Holi while addressing religious leaders

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे