बाइडन ने गाजा में पत्रकारों, आम नागरिकों को लेकर जताई चिंता

By भाषा | Published: May 16, 2021 08:45 AM2021-05-16T08:45:39+5:302021-05-16T08:45:39+5:30

Biden expressed concern about journalists, ordinary citizens in Gaza | बाइडन ने गाजा में पत्रकारों, आम नागरिकों को लेकर जताई चिंता

बाइडन ने गाजा में पत्रकारों, आम नागरिकों को लेकर जताई चिंता

वाशिंगटन, 16 मई (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ फोन पर बातचीत के दौरान हमास के मिसाइल हमलों के जवाब में गाजा में इजराइली हमलों के प्रति ‘‘पूरा समर्थन’’ व्यक्त किया, लेकिन हमलों में आम नागरिकों के हताहत होने और पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई।

व्हाइट हाउस ने बताया कि बाइडन ने शनिवार को हुई बातचीत के दौरान इजराइल में अंतरसांप्रदायिक हिंसा और वेस्ट बैंक में बढ़ते तनाव पर ‘‘गहरी चिंता’’ जताई। बाइडन और नेतन्याहू ने यरूशलम पर भी चर्चा की और इस दौरान बाइडन ने कहा कि यह ‘‘सभी धर्मों एवं पृष्ठभूमियों के लोगों के लिए एक साथ मिलकर शांति से रहने की जगह होनी चाहिए’’।

बाइडन ने राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभालने के बाद फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास के साथ भी फोन पर पहली बार बातचीत की, जिसमें उन्होंने हमास से इजराइल पर रॉकेट हमले रोकने की अपील की।

व्हाइट हाउस ने बताया कि बाइडन ने ‘‘फलस्तीनी लोगों को सक्षम बनाने की खातिर कदम उठाने के लिए अपना समर्थन जताया, ताकि वे गरिमा, सुरक्षा एवं स्वतंत्रता के साथ जी सकें और उन्हें आर्थिक अवसर मिल सकें, जिसके वे हकदार हैं’’।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Biden expressed concern about journalists, ordinary citizens in Gaza

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे