बाइडन ने पेनसिल्वेनिया में अपने भांजे की शादी में की शिरकत
By भाषा | Updated: October 12, 2021 11:41 IST2021-10-12T11:41:07+5:302021-10-12T11:41:07+5:30

बाइडन ने पेनसिल्वेनिया में अपने भांजे की शादी में की शिरकत
केनेट स्क्वायर (अमेरिका), 12 अक्टूबर (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने पेनसिल्वेनिया में सोमवार को अपने भांजे कफ ओवेन्स की शादी में शिरकत की। इसके बाद वह वाशिंगटन के लिए रवाना हो गए।
राष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी जिल बाइडन भी विवाह समारोह में पहुंचीं। कफ ओवेन्स, बाइडन की बहन वालेरी बाइडन ओवेन्स के बेटे हैं।
कफ ओवेन्स की शादी मेगन ओटूल किंग के साथ हुई, जो अमेरिकी रियलिटी शो ‘द रियल हाउसवाइव्स ऑफ ऑरेंज काउंटी’ में नजर आ चुकी हैं। वहीं, ओवेन्स एक अटॉर्नी हैं।
विवाह समारोह का आयोजन वालेरी बाइडन ओवेन्स के घर पर किया गया था। किंग ने इंस्टाग्राम पर ओवेन्स के साथ सितंबर में एक तस्वीर साझा करते हुए अपने संबंध की जानकारी दी थी।
किंग की यह दूसरी शादी है, इससे पहले उन्होंने सेवानिवृत्त एमएलबी खिलाड़ी जिम एडमंड्स से शादी की थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।