बाइडन ने पेरिस जलवायु समझौते से अमेरिका को बाहर करने पर माफी मांगी
By भाषा | Updated: November 1, 2021 22:21 IST2021-11-01T22:21:55+5:302021-11-01T22:21:55+5:30

बाइडन ने पेरिस जलवायु समझौते से अमेरिका को बाहर करने पर माफी मांगी
ग्लासगो, एक नवंबर (एपी) राष्ट्रपति जो बाइडन ने पेरिस जलवायु समझौते से अमेरिका को बाहर कर लेने के अपने पूर्ववर्ती डोनाल्ड ट्रंप के फैसले के लिए संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन में सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी।
बाइडन सोमवार को स्कॉटलैंड के ग्लासगो में शिखर सम्मेलन संबोधित कर रहे थे, जहां विश्व के नेता सदी के मध्य तक वैश्विक तापमान को सीमित करने के समझौते को लागू करने पर चर्चा करने के लिए एकत्रित हुए हैं।
अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन ने कहा, ‘‘मुझे माफी नहीं मांगनी चाहिए, लेकिन मैं इस तथ्य के लिए माफी मांगता हूं कि अमेरिका की पूर्ववर्ती सरकार ने देश को पेरिस समझौते से हटा लिया और हमें लक्ष्य से थोड़ा पीछे कर दिया।’’
बाइडन ने जलवायु के प्रति पिछले प्रशासन के दृष्टिकोण की अक्सर आलोचना की है, लेकिन इससे पहले दुनिया के समक्ष सार्वजनिक रूप से खेद नहीं जताया था। बाइडन ने 20 जनवरी को कार्यभार संभालने के बाद पेरिस समझौते में फिर से लौटने की प्रतिबद्धता जताई थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।