बांग्लादेशः कबाड़ विक्रेता लाल चंद उर्फ सोहाग की कंक्रीट स्लैब से हमला कर हत्या, शव पर नाचते दिखे हमलावर, पुलिस हिरासत में टिटन गाजी, अभी तक 7 अरेस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 13, 2025 20:38 IST2025-07-13T20:35:55+5:302025-07-13T20:38:16+5:30

‘प्रथम एलो’ के अनुसार चौधरी ने कहा कि यह अभियान नौ जुलाई को मिटफोर्ड अस्पताल के पास लाल चंद उर्फ सोहाग की जघन्य हत्या के बाद कानून और व्यवस्था बनाए रखने तथा चुनाव पूर्व स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए शुरू किया गया है।

Bangladesh Scrap dealer Lal Chand alias Sohag killed attacking concrete slab Titon Gazi in police custody, 7 arrested so far | बांग्लादेशः कबाड़ विक्रेता लाल चंद उर्फ सोहाग की कंक्रीट स्लैब से हमला कर हत्या, शव पर नाचते दिखे हमलावर, पुलिस हिरासत में टिटन गाजी, अभी तक 7 अरेस्ट

file photo

Highlightsमिटफोर्ड में हुई हत्या अत्यंत दुखद और बर्बर है। सभ्य समाज में ऐसी घटनाओं के लिए कोई जगह नहीं है।मौत की पुष्टि के बाद, हमलावर उसके शरीर पर नाचते रहे।

ढाकाः बांग्लादेश में एक कबाड़ व्यापारी की हत्या के सिलसिले में अब तक कम से कम सात व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है और रविवार को देशव्यापी तलाशी अभियान शुरू किया गया। गृह मामलों के सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) जहांगीर आलम चौधरी ने यह जानकारी दी। ‘प्रथम एलो’ के अनुसार चौधरी ने कहा कि यह अभियान नौ जुलाई को मिटफोर्ड अस्पताल के पास लाल चंद उर्फ सोहाग की जघन्य हत्या के बाद कानून और व्यवस्था बनाए रखने तथा चुनाव पूर्व स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए शुरू किया गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘मिटफोर्ड में हुई हत्या अत्यंत दुखद और बर्बर है। सभ्य समाज में ऐसी घटनाओं के लिए कोई जगह नहीं है।’’ उन्होंने बताया कि पुलिस की जासूसी शाखा (डीबी) ने शनिवार रात इस मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस घटना के बृहस्पतिवार को सामने आये वीडियो में व्यापारिक विवाद के बाद मिटफोर्ड अस्पताल के पास रजनी घोष लेन में कबाड़ विक्रेता की कंक्रीट के स्लैब से हमला करके हत्या करते हुए दिखाया गया। उसकी मौत की पुष्टि के बाद, हमलावर उसके शरीर पर नाचते रहे।

पुलिस ने पहले इस घटना में कथित संलिप्तता के लिए पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था। हत्या में सीधे तौर पर शामिल टिटन गाजी पांच दिन की पुलिस हिरासत में है। इस घटना से पूरे बांग्लादेश में आक्रोश फैल गया। शनिवार को सैकड़ों छात्र सड़कों पर उतर आए और अंतरिम सरकार पर भीड़ हिंसा को रोकने में विफल रहने का आरोप लगाया।

इस महीने की शुरुआत में ऐसी ही एक और घटना में, मध्य कुमिला के मुरादनगर इलाके में एक महिला और उसके बेटे और बेटी की नशीले पदार्थ के कारोबार में कथित संलिप्तता के आरोप में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। अगस्त 2024 के बाद से बांग्लादेश में भीड़ द्वारा हत्या की घटनाओं में वृद्धि देखी गई है, जब तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना हिंसक आंदोलन के बाद सत्ता से हट गई थीं।

Web Title: Bangladesh Scrap dealer Lal Chand alias Sohag killed attacking concrete slab Titon Gazi in police custody, 7 arrested so far

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे