Bangladesh Anti-Quota Protest: बांग्लादेश में प्रदर्शन हद से ज्याद उग्र हो गया है। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है। प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सेना की मदद से बांग्लादेश छोड़ दिया है। 4 लाख लोग सड़कों पर हैं। जगह–जगह हिंसा और तोड़फोड़ हो रही है। प्रदर्शनकारी PM आवास में घुस गए हैं। इस बीच एक ऐसा वीडियो भी सामने आया है जिसमें प्रदर्शनकारी बंगबंधु कहे जाने वाले बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीब की मूर्ति तोड़ते नजर आए।
मौजूदा हालात के बाद बांग्लादेश के सेना प्रमुख ने कहा है कि सेना कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालेगी और अंतरिम सरकार का गठन किया जाएगा। बांग्लादेश के सेना प्रमुख ने कहा कि उन्होंने सेना और पुलिस, दोनों को ही गोली नहीं चलाने के लिए कहा है। बांग्लादेश के सेना प्रमुख ने कहा है कि उन्होंने राजनीतिक दलों के नेताओं से बात की है और उन्हें बताया कि सेना कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालेगी।
प्रदर्शनकारी बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के घर में घुस कर कमरे में बैठ गए।