Bangladesh Elections: बांग्लादेश में अभी अंतरिम सरकार?, मोहम्मद यूनुस बोले-आम चुनाव 2025 के अंत तक या 2026 में होने की संभावना

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 16, 2024 12:40 IST2024-12-16T12:40:03+5:302024-12-16T12:40:50+5:30

Bangladesh Elections: यूनुस ने विजय दिवस के मौके पर टेलीविजन पर प्रसारित राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा, ‘‘मोटे तौर पर कहें तो चुनाव 2025 के अंत और 2026 की पहली छमाही के बीच निर्धारित होने की संभावना है।’’

Bangladesh hold elections in late 2025 first half 2026 says Muhammad Yunus Interim government now general elections likely held | Bangladesh Elections: बांग्लादेश में अभी अंतरिम सरकार?, मोहम्मद यूनुस बोले-आम चुनाव 2025 के अंत तक या 2026 में होने की संभावना

file photo

Highlightsविजय दिवस 1971 में पाकिस्तानी सेना द्वारा भारतीय सेना के सामने आत्मसमर्पण किए जाने की याद में मनाया जाता है। यूनुस ने कहा कि सभी से बार-बार अपील की है कि सभी बड़े सुधार होने के बाद ही चुनाव कराए जाएं।मामूली सुधारों के साथ चुनाव कराना है तो 2025 के अंत तक चुनाव हो सकते हैं।

Bangladesh Elections: बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने सोमवार को कहा कि देश में अगला आम चुनाव 2025 के अंत तक या 2026 की पहली छमाही में होने की संभावना है। यूनुस ने साथ ही कहा कि चुनाव की तिथि राजनीतिक आम सहमति और इस बात पर निर्भर करेगी कि चुनाव से पहले किस हद तक सुधार किए जाने की आवश्यकता है। यूनुस ने विजय दिवस के मौके पर टेलीविजन पर प्रसारित राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा, ‘‘मोटे तौर पर कहें तो चुनाव 2025 के अंत और 2026 की पहली छमाही के बीच निर्धारित होने की संभावना है।’’

विजय दिवस 1971 में पाकिस्तानी सेना द्वारा भारतीय सेना के सामने आत्मसमर्पण किए जाने की याद में मनाया जाता है। भारत की ऐतिहासिक जीत के कारण बांग्लादेश को आजादी मिली थी। यूनुस ने कहा कि उन्होंने सभी से बार-बार अपील की है कि सभी बड़े सुधार होने के बाद ही चुनाव कराए जाएं। ‘यूनाइटेड न्यूज ऑफ बांग्लादेश’ ने यूनुस के हवाले से कहा, ‘‘अगर राजनीतिक सहमति बनने पर हमें त्रुटिहीन मतदाता सूची तैयार करने के आधार पर मामूली सुधारों के साथ चुनाव कराना है तो 2025 के अंत तक चुनाव हो सकते हैं।’’

यूनुस ने कहा, ‘‘और यदि हमें इसके साथ चुनाव सुधार आयोग की सिफारिशों एवं राष्ट्रीय आम सहमति के आधार पर चुनाव प्रक्रिया में अपेक्षित स्तर का सुधार करना है तो इसमें कम से कम छह महीने और लग सकते हैं।’’ छात्रों के नेतृत्व में हुए विद्रोह के कारण शेख हसीना की सरकार के पांच अगस्त को अपदस्थ होने के बाद यूनुस को कार्यवाहक सरकार का प्रमुख बनाया गया।

यूनुस ने मतदाता सूची को अद्यतन करने के लिए आवश्यक व्यापक कार्य पर प्रकाश डाला, जो चुनाव प्रक्रिया के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें यह सुनिश्चित करना है कि पिछले 15 साल में जो लोग मतदान के पात्र बने हैं, उन सभी के नाम मतदाता सूची में शामिल हों। यह एक बड़ा काम है।’’

उन्होंने कहा कि छात्रों के विद्रोह के बाद गलती करने की अब कोई गुंजाइश नहीं है, क्योंकि लंबे समय के बाद ऐसा होगा जब कई युवा पहली बार मतदान करेंगे। उन्होंने कहा कि अतीत में उन्हें इस अधिकार और खुशी से वंचित रखा गया था।

Web Title: Bangladesh hold elections in late 2025 first half 2026 says Muhammad Yunus Interim government now general elections likely held

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे