बांग्लादेश के कैबिनेट मंत्री का मोबाइल फोन बदमाश ने चलती कार में झपटा
By भाषा | Updated: June 1, 2021 19:04 IST2021-06-01T19:04:05+5:302021-06-01T19:04:05+5:30

बांग्लादेश के कैबिनेट मंत्री का मोबाइल फोन बदमाश ने चलती कार में झपटा
ढाका, एक जून बांग्लादेश में वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री का फोन चलती कार में एक बदमाश ने झपट लिया।
बांग्लादेश के योजना मंत्री एम ए मन्नान कहा कि उनकी कार का शीशा खुला हुआ था और वह फोन पर कुछ देख रहे थे तभी एक बदमाश रविवार को उनके हाथ से उनका फोन छीन कर भाग गया।
कैबिनेट के वरिष्ठ मंत्री ने सोमवार को नियमित प्रेस ब्रीफिंग में सोमवार को बताया, ‘‘ जबतक मैं समझता कि क्या हो रहा है, उतने में बदमाश ने मेरे हाथ से फोन छीना और भाग गया।”
उन्होंने कहा, “ चूंकि उस समय मैं फोन देखने में लगा हुआ था, मुझे यह समझने में कुछ सेकेंड लगे कि क्या हुआ है।”
मन्नान ने कहा कि गाड़ी की आगे वाली सीट पर बैठे सशत्र अंग रक्षक ने बदामश का पीछा किया लेकिन वह भाग गया।
ढाका पुलिस ने कहा कि वह बदमाश को पकड़ने और फोन को बरामद करने के लिए सभी प्रयास कर रहे हैं।
घटना रविवार को तब हुई जब मंत्री अपने कार्यालय से घर जाने के लिए रवाना हुए थे और बिजॉय सरणी इलाके में यातायात में फंस गए थे जिसे झपटमारी का हॉटस्पॉट माना जाता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।