बांग्लादेश: नदी में डूबी नाव, 20 लोगों की मौत
By भाषा | Updated: August 27, 2021 23:32 IST2021-08-27T23:32:37+5:302021-08-27T23:32:37+5:30

बांग्लादेश: नदी में डूबी नाव, 20 लोगों की मौत
बांग्लादेश के मध्य ब्राह्मणबाडिया में शुक्रवार को तीताश नदी में इंजन से चलने वाली एक यात्री नाव के डूब जाने से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनों लोगों के लापता होने की आशंका है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।ब्राह्मणबाडिया के उपायुक्त हयात-उद-दौला खान ने घटनास्थल पर संवाददाताओं से कहा, ''हमने अब तक 20 शव निकाले हैं... और लापता लोगों की तलाश की जा रही है।'' कई मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि नाव स्थानीय मार्ग पर 100 से अधिक यात्रियों को ले जा रही थी। इसी दौरान इसकी टक्कर रेत से लदी नाव से हो गई और साथ ही पीछे से एक अन्य मालवाहक नाव भी इससे टकरा गई। एक टीवी चैनल ने हादसे में बच गए एक व्यक्ति के हवाले से कहा, '' आमने-सामने की टक्कर के बाद हमारी नाव को रेत ले जा रही एक अन्य नाव ने पीछे से टक्कर मार दी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।