लाइव न्यूज़ :

बांग्लादेश में चार हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़, घरों और दुकानों को भी बनाया निशाना, 10 गिरफ्तार

By विनीत कुमार | Updated: August 9, 2021 08:45 IST

बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के लोगों के घरों और मंदिरों में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान में भी एक मंदिर में तोड़फोड़ की घटना चर्चा में रही थी।

Open in App
ठळक मुद्देबांग्लादेश के खुलना जिले के गांव शियाली में हिंदू समुदाय पर हमला, मंदिर तोड़े गएहिंदू समुदाय के घरों और दुकानों पर भी किया गया हमला, पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया हैरिपोर्ट्स के अनुसार इलाके में अभी स्थिति नियंत्रण में है, शुक्रवार को एक विवाद के बाद हुई है ऐसी घटना

बांग्लादेश में एक हिंदू मंदिर सहित हिंदुओं के घरों और कुछ दुकानों में हुए तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये घटना बांग्लादेश के खुलना जिले के एक गांव शियाली की है जहां 7 अगस्त (शनिवार) को कुछ कट्टरपंथियों ने अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के घरों, दुकानों पर हमला किया और चार मंदिरों में तोड़फोड़ की। मंदिरों में कम से कम 10 मूर्तियों को तोड़ा गया।

ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार इलाके में अभी स्थिति नियंत्रण में है। रिपोर्ट्स के अनुसार सबसे पहले मंदिर पर हमला किया गया और फिर ये घरों के साथ-साथ दुकानों तक जा पहुंचा। कुछ स्थानीय लोगों के अनुसार हमला करने वाले पड़ोस के शेखपुरा, बमनडागा और चादपुर इलाके से आए थे। हालांकि सभी हमलावरों की पहचान अभी नहीं की जा सकी है। 

स्थानीय हिंदू और मुस्लिम के बीच विवाद के बाद हिंसा

स्थानीय रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार रात हिंदू और मुस्लिमों के ग्रुप के बीच कुछ विवाद के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी। इस बीच घटना की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।

दरअसल, स्थानीय रुपशा उपजिला पूजा परिषद के सचिव कृष्णा गोपाल सेन के मुताबिक हिंदू शुक्रवार शाम को शियाली महाश्मन मंदिर की ओर कीर्तन करते हुए जा रहे थे। रास्ते में मस्जिद आता है। इसी दौरान इमाम मौलाना नजीम उदीन ने मस्जिद के सामने गाते हुए गुजरने का कुछ विरोध किया और इसी विवाद ने फिर दंगे का रूप ले लिया।

इससे कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान में भी एक मंदिर में तोड़फोड़ का मामला सामने आया था। घटना पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की थी। ये मामला काफी चर्चा में रहा था और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने क्षतिग्रस्त मंदिर का जीर्णोद्धार करने और सभी दोषियों को गिरफ्तार करने का वादा किया था।

वहीं, पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने भी मामले का संज्ञान लेते हुए कड़ा तेवर दिखाया था और प्रशासन को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।

टॅग्स :बांग्लादेश
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वBangladesh Violence: भारत के खिलाफ बांग्लादेश में षड्यंत्र

विश्वVIDEO: दीपू चंद्र दास की लिंचिंग के बाद, बांग्लादेश में 'कलावा' पहनने पर एक हिंदू रिक्शा चालक पर भीड़ ने किया हमला

विश्वBangladesh: हिंदू युवक की हत्या मामले में बांग्लादेशी सरकार का एक्शन, 10 आरोपी गिरफ्तार

विश्वबांग्लादेश में उस्मान हादी की हत्या के बाद हिजाब न पहनने वाली महिलाओं पर हमलों से गुस्सा भड़का

विश्वVIDEO: बांग्लादेश के ढाका में उस्मान हादी के जनाज़े में भारी हुजूम, मुहम्मद यूनुस भी मौजूद

विश्व अधिक खबरें

विश्व34 लोगों को ले जा रही बस टोल रोड पर नियंत्रण खो बैठी और कंक्रीट से टकराने के बाद पलटी, 16 की मौत, 5 की हालत गंभीर और 13 नाजुक

विश्वकौन थे अभिनेता जेम्स रैनसन?, 'द वायर' में जिगी सोबोटका की भूमिका निभाने वाले अभिनेता ने 46 साल में की आत्महत्या

विश्वक्रिसमस के 4 दिन पहले गोलियों की बौछार?, ‘क्वानोक्सोलो’ पब में अंधाधुंध गोलीबारी, 12 बंदूकधारियों ने 9 को भूना और 10 की हालत गंभीर

विश्वतोशाखाना भ्रष्टाचार मामलाः पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और पत्नी बुशरा बीबी को 17-17 साल के कारावास की सजा, एक-एक करोड़ रुपये जुर्माना

विश्वTaiwan: ताइपे में अज्ञात ने चाकू से हमला कर 3 लोगों की ली जान, संदिग्ध की इमारत से गिरकर मौत