किसी तीसरे देश में जाने के लिए नेपाल में रुकने से बचें: भारतीय दूतावास
By भाषा | Updated: April 28, 2021 01:12 IST2021-04-28T01:12:09+5:302021-04-28T01:12:09+5:30

किसी तीसरे देश में जाने के लिए नेपाल में रुकने से बचें: भारतीय दूतावास
काठमांडू, 27 अप्रैल काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने मंगलवार को अपने नागरिकों को सलाह दी कि वे किसी तीसरे देश में जाने के लिए नेपाल रुकने से बचें।
नेपाल ने कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए ऐसे विदेशी नागरिकों के आने पर प्रतिबंध लगा दिया है, जो किसी अन्य देश जाने के रास्ते में नेपाल में रुकते हैं। यह प्रतिबंध 28 अप्रैल से अगले आदेश तक लागू होगा।
भारतीय दूतावास ने इसी अधिसूचना के हवाले से अपने नागरिकों को सलाह दी है कि वे किसी तीसरे देश जाने के लिए नेपाल आने से बचें।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।