ऑस्ट्रेलियाई लेखक यांग हेन्ग्जून जासूसी के आरोप में चीन में गिरफ्तार

By भाषा | Updated: August 28, 2019 10:22 IST2019-08-28T10:22:06+5:302019-08-28T10:22:06+5:30

ऑस्ट्रेलियाई नागरिक यांग हेन्ग्जून को चीन में जासूसी के आरोप में 23 अगस्त को औपचारिक तौर पर गिरफ्तार किया गया है और उन्हें आपराधिक हिरासत में रखा जाएगा। चीन में जासूसी संबंधी कानून के तहत दोषी पाए जाने पर तीन साल कैद से लेकर मौत की सजा तक का प्रावधान है।

Australian writer Yang Hengjun arrested in China on espionage charges | ऑस्ट्रेलियाई लेखक यांग हेन्ग्जून जासूसी के आरोप में चीन में गिरफ्तार

ऑस्ट्रेलियाई लेखक यांग हेन्ग्जून जासूसी के आरोप में चीन में गिरफ्तार

Highlights यांग हेन्ग्जून को 23 अगस्त को जासूसी संबंधी अपराध में शामिल होने के संदेह में गिरफ्तार किया गया। चीन में जासूसी संबंधी कानून के तहत दोषी पाए जाने पर तीन साल कैद से लेकर मौत की सजा तक का प्रावधान है।

ऑस्ट्रेलियाई लेखक एवं राजनीतिक टीकाकार यांग हेन्ग्जून को चीन में जासूसी करने के आरोप में औपचारिक तौर पर गिरफ्तार कर लिया गया है। वह इस साल जनवरी से वहां हिरासत में थे। ‘ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन’ (एबीसी) की खबर के अनुसार, 54 वर्षीय यांग के खिलाफ चीन की राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पहुंचाने के मामले में जांच जारी थी और उन्हें 23 अगस्त को जासूसी संबंधी अपराध में शामिल होने के संदेह में गिरफ्तार किया गया।

ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री मारिसे पेने ने कहा, ‘‘ सरकार यह जानकर चिंतित एवं निराश है कि ऑस्ट्रेलियाई नागरिक यांग हेन्ग्जून को चीन में जासूसी के आरोप में 23 अगस्त को औपचारिक तौर पर गिरफ्तार किया गया है और उन्हें आपराधिक हिरासत में रखा जाएगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ इस मुश्किल घड़ी में हमारी संवेदनाएं डॉ. यांग और उनके परिवार के साथ है। बिना कोई आरोप तय किए यांग को सात महीने से अधिक समय से बीजिंग में हिरासत में रखा गया है। चीन ने डॉ. यांग को हिरासत में लेने के कारणों का ना तो खुलासा किया और ना ही उनके परिवार या उनके वकील को उनसे मिलने की अनुमति दी गई।’’

पेने ने बताया कि महावाणिज्य दूतावास के अधिकारियों को यांग से मंगलवार को मिलने की अनुमति दी गई है। उन्होंने कहा, ‘‘ हम डॉ. यांग की हालत और उन्हें किस स्थिति में रखा गया है, इसको लेकर बेहद चिंतित हैं। हमने यह स्पष्ट शब्दों में चीनी अधिकारियों को बता भी दिया है।’’

एबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि उन्होंने कैनबरा में चीनी दूतावास से सम्पर्क किया लेकिन मामले पर अभी तक उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। चीन में जासूसी संबंधी कानून के तहत दोषी पाए जाने पर तीन साल कैद से लेकर मौत की सजा तक का प्रावधान है। यांग अपने परिवार के साथ न्यूयॉर्क में रहते थे। इस साल जनवरी में वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ चीन के ग्वांगझोउ शहर गए थे। ‘एबीसी’ की खबर के अनुसार वापस आने के लिए यांग के परिवार को तो शंघाई से विमान पकड़ने की अनुमति दे दी गई थी लेकिन अधिकारी हवाईअड्डे से उनको अपने साथ ले गए। चीन के विदेश मंत्रालय ने उसी महीने के आखिर में कहा था कि चीन की राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने वाले आपराधिक कार्यों में संलग्न होने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया गया है।

Web Title: Australian writer Yang Hengjun arrested in China on espionage charges

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे