ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज ने भारत के पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत INS विक्रांत पर गार्ड ऑफ ऑनर प्राप्त किया, कहा- यहां आकर गर्व महसूस कर रहा हूं

By रुस्तम राणा | Updated: March 9, 2023 19:03 IST2023-03-09T19:02:24+5:302023-03-09T19:03:06+5:30

अल्बनीज ने अपने आईएनएस विक्रांत दौरे को लेकर कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी के निमंत्रण पर नवनियुक्त, भारतीय डिजाइन और भारत में निर्मित आईएनएस विक्रांत पर आज यहां आकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।

Australian PM Anthony Albanese receives Guard of Honour onboard India’s first indigenous aircraft carrier, INS Vikrant | ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज ने भारत के पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत INS विक्रांत पर गार्ड ऑफ ऑनर प्राप्त किया, कहा- यहां आकर गर्व महसूस कर रहा हूं

ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज ने भारत के पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत INS विक्रांत पर गार्ड ऑफ ऑनर प्राप्त किया, कहा- यहां आकर गर्व महसूस कर रहा हूं

मुंबई: ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस ने गुरुवार को मुंबई कोस्ट में भारत के स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर INS विक्रांत का दौरा किया। इस दौरान उन्हें यहां भारतीय नौसेना के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। आईएनएस विक्रांत पर लाइट कॉम्बेट एयरक्राफ्ट (एलसीए) के कॉकपिट के अंदर ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीस ने बैठकर अनुभव किया।

अल्बनीज ने अपने आईएनएस विक्रांत दौरे को लेकर कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी के निमंत्रण पर नवनियुक्त, भारतीय डिजाइन और भारत में निर्मित आईएनएस विक्रांत पर आज यहां आकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। उन्होंने कहा, मेरी यात्रा भारत-प्रशांत और उससे आगे ऑस्ट्रेलिया के दृष्टिकोण के केंद्र में भारत को रखने की मेरी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सामरिक और व्यापारिक समझौते पर जोर देते हुए ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने कहा, हम दोनों अपने व्यापार और आर्थिक भलाई के लिए इंडो-पैसिफिक में समुद्री लेन तक मुक्त और खुली पहुंच पर निर्भर हैं। हम नियम-आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को बनाए रखने और इंडो-पैसिफिक को खुला, समावेशी और समृद्ध सुनिश्चित करने के लिए एक अटूट प्रतिबद्धता साझा करते हैं।

उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के लिए, भारत एक शीर्ष स्तरीय सुरक्षा भागीदार है। हिंद महासागर दोनों देशों की सुरक्षा और समृद्धि का केंद्र है। हमारे दोनों देशों के इतिहास में कभी भी ऐसा कोई बिंदु नहीं आया जहां हमारे पास इतना मजबूत सामरिक संरेखण रहा हो। 

Web Title: Australian PM Anthony Albanese receives Guard of Honour onboard India’s first indigenous aircraft carrier, INS Vikrant

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे