अफगानिस्तान में हुए हमलों में कम से कम पांच लोग मारे गए: अधिकारी

By भाषा | Updated: December 29, 2020 01:21 IST2020-12-29T01:21:16+5:302020-12-29T01:21:16+5:30

At least five people killed in Afghanistan attacks: officials | अफगानिस्तान में हुए हमलों में कम से कम पांच लोग मारे गए: अधिकारी

अफगानिस्तान में हुए हमलों में कम से कम पांच लोग मारे गए: अधिकारी

काबुल, 28 दिसंबर (एपी) अफगानिस्तान में सोमवार को अलग-अलग हमलों में पांच लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

साथ ही अगले महीने तक निलंबित की गई शांति वार्ता के परिणामों को लेकर चिंता जताई है। किसी ने भी इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली।

प्रांतीय पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता मोहिबुल्ला मोहिब के अनुसार, तालिबान ने सोमवार तड़के पश्चिमी फराह प्रांत में एक पुलिस जिला मुख्यालय पर हमला किया, जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए ।

प्रांतीय पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता अहमद खान सेरात के मुताबिक, पूर्वी गजनी प्रांत में प्रांतीय राजस्व एजेंसी के दो कर्मचारियों की गोली मार कर हत्या कर दी गई।

वहीं, प्रांतीय परिषद के प्रमुख कफील रेयान के अनुसार, पूर्वी खोस्त प्रांत में सड़क के किनारे बम हमलों में सुरक्षा बलों के एक सदस्य की मौत हो गई और एक प्रांतीय परिषद के सदस्य सहित दो अन्य लोग घायल हुए।

काबुल पुलिस के अनुसार राजधानी काबुल में सोमवार को अलग-अलग विस्फोटों में कम से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 13 घायल हो गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: At least five people killed in Afghanistan attacks: officials

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे