अमेरिका के उटाह में रेतीला तूफान, 22 गाड़ियों के आपस में टकराने से कम से कम आठ लोगों की मौत

By भाषा | Updated: July 27, 2021 08:27 IST2021-07-27T08:27:33+5:302021-07-27T08:27:33+5:30

At least eight people died after 22 vehicles collided in a sand storm in Utah, USA | अमेरिका के उटाह में रेतीला तूफान, 22 गाड़ियों के आपस में टकराने से कम से कम आठ लोगों की मौत

अमेरिका के उटाह में रेतीला तूफान, 22 गाड़ियों के आपस में टकराने से कम से कम आठ लोगों की मौत

कनोश (अमेरिका), 27 जुलाई (एपी) अमेरिका के उटाह में रेतीले तूफान के कारण 22 वाहनों के एक-दूसरे से टकराने से चार बच्चों समेत कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई।

‘उटाह हाईवे पेट्रोल’ ने बताया कि कनोश के निकट ‘इंटरस्टेट -15’ पर रविवार दोपहर ये गाड़ियां आपस में टकराईं। वाहनों के टकराने के कारण चार बच्चों समेत कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई। एजेंसी ने बताया कि इसके अलावा कम से कम 10 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है।

‘उटाह हाईवे पेट्रोल’ ने बताया कि रेतीले तूफान के कारण दृश्यता स्तर कम होने जाने की वजह से वाहन आपस में टकरा गए। एक समाचार विज्ञप्ति में बताया गया कि हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से पांच लोग एक ही वाहन में सवार थे, जबकि दो अन्य लोग एक अन्य वाहन में थे। एक और व्यक्ति एक अन्य वाहन में सवार था।

‘इंटरस्टेट-15’ रविवार देर रात आशिंक रूप से बंद रहा। दुर्घटनास्थल के आस-पास यातायात को परिवर्तित किया गया। कनोश सॉल्ट लेक सिटी के दक्षिण में करीब 160 मील दूर स्थित है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: At least eight people died after 22 vehicles collided in a sand storm in Utah, USA

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे