बुल्गारिया में एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम 45 लोगों की मौत
By भाषा | Updated: November 23, 2021 12:50 IST2021-11-23T12:50:57+5:302021-11-23T12:50:57+5:30

बुल्गारिया में एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम 45 लोगों की मौत
सोफिया, 23 नवंबर (एपी) पश्चिमी बुल्गारिया में सोमवार देर रात को एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम 45 लोगों की मौत हो गई।
अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि बस उत्तरी मेसीडोनिया में पंजीकृत थी। हादसा सोमवार देर रात करीब दो बजे हुआ। हताहत हुए लोगों में बच्चे भी शामिल हैं। घायल हुए सात लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दुर्घटना का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।
बुल्गारिया की समाचार समिति ‘नोवीनाइट’ ने बताया कि मेसीडोनिया के दूतावास के प्रतिनिधियों ने एक अस्पताल का दौरा किया, जहां कुछ घायलों को भर्ती कराया गया है।
कार्यवाहक प्रधानमंत्री स्टीफन यानेव भी घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘ यह एक भयावह त्रासदी है। मैं हताहत हुए लोगों के परिवार वालों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘ उम्मीद करते हैं कि हम इससे सबक सीखेंगे, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को टाला जा सके।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।