हूथी विद्रोहियों के मिसाइल हमले में कम से कम 10 नागरिकों की मौत

By भाषा | Updated: November 1, 2021 17:38 IST2021-11-01T17:38:59+5:302021-11-01T17:38:59+5:30

At least 10 civilians killed in missile strike by Houthi rebels | हूथी विद्रोहियों के मिसाइल हमले में कम से कम 10 नागरिकों की मौत

हूथी विद्रोहियों के मिसाइल हमले में कम से कम 10 नागरिकों की मौत

सना, एक नवम्बर (एपी) यमन के हूथी विद्रोहियों द्वारा दागी गई दो बैलिस्टिक मिसाइलों के फटने से मध्य प्रांत मारिब में एक धार्मिक शैक्षणिक इकाई में कम से कम 10 नागरिकों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए। यह जानकारी अधिकारियों ने सोमवार को दी।

अधिकारियों ने बताया कि ये मिसाइलें रविवार देर रात अल-औमद के आवासीय इलाके स्थित एक मदरसे दार अल हदीथ और मस्जिद पर गिरीं। हताहतों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।

अधिकारियों ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर यह जानकारी दी क्योंकि वे मीडिया जानकारी मुहैया कराने के लिए अधिकृत नहीं थे। इस हमले से आसपास के घर भी क्षतिग्रस्त हो गए।

ईरानी समर्थित हूथी विद्रोहियों की ओर से अभी तत्काल कोई टिप्पणी नहीं आयी है जिन्होंने यमन के उत्तर में आधे हिस्से पर अपना नियंत्रण पूरा करने के लिए तेल-समृद्ध मारिब को अपने नियंत्रण में लेने के वास्ते महीनों तक प्रयास किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: At least 10 civilians killed in missile strike by Houthi rebels

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे