खून का थक्का जमने की चिंताओं के बाद यूरोप में एस्ट्राजेनेका के टीके का दोबारा इस्तेमाल शुरू

By भाषा | Updated: March 19, 2021 21:19 IST2021-03-19T21:19:27+5:302021-03-19T21:19:27+5:30

AstraZeneca vaccine re-used in Europe after concerns over blood clotting | खून का थक्का जमने की चिंताओं के बाद यूरोप में एस्ट्राजेनेका के टीके का दोबारा इस्तेमाल शुरू

खून का थक्का जमने की चिंताओं के बाद यूरोप में एस्ट्राजेनेका के टीके का दोबारा इस्तेमाल शुरू

वारसा, 19 मार्च (एपी) खून का थक्का जमने के भय के कारण एस्ट्राजेनेका के टीके पर यूरोप के कई देशों में लगी रोकी शुक्रवार को हटा ली गई। पूरे यूरोप में फिर से इस टीके को लगाने का काम शुरू हो गया है।

वहीं, यूरोपीय देशों के नेताओं ने अपने नागरिकों को भरोसा दिया है कि यह टीका सुरक्षित है और कोरोना वायरस की महामारी को खत्म करने में अहम है।

फ्रांस के प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को एस्ट्राजेनेका का टीका लगवाया और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की भी यह टीका लेने की योजना है। वहीं, यूरोप के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी टीकाकरण अभियान में हिस्सा लिया। बता दें कि पूरे यूरोप में जारी टीकाकरण में लगातार बाधा आ रही है और कई इलाकों में संक्रमण के मामले बढ़ने की वजह से दोबारा लॉकडाउन लगाना पड़ा है।

इतालवी स्वास्थ्य मंत्रालय में रोग रोकथाम के प्रमुख डॉ.गियोवान्नी रेज्जा ने कहा, ‘‘यह स्पष्ट है कि टीकाकरण को बहाल करना हमारे लिए राहत की खबर है क्योंकि हम तेजी से टीकाकरण अभियान को बढ़ा रहे हैं।’’

हालांकि, ऐसा नहीं है कि सभी देशों का एस्ट्राजेनेका के टीके पर भरोसा बहाल हो गया है। इस टीके पर सबसे पहले रोक लगाने वाले डेनमार्क ने शुक्रवार को कहा कि वह टीकाकरण को फिर से मंजूरी देने से पहले एक हफ्ते और इंतजार करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AstraZeneca vaccine re-used in Europe after concerns over blood clotting

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे