कोविड-19 का एक और टीका परीक्षण के अंतिम चरण में पहुंचा

By भाषा | Updated: May 27, 2021 15:06 IST2021-05-27T15:06:07+5:302021-05-27T15:06:07+5:30

Another vaccine of Kovid-19 reached the final stage of testing | कोविड-19 का एक और टीका परीक्षण के अंतिम चरण में पहुंचा

कोविड-19 का एक और टीका परीक्षण के अंतिम चरण में पहुंचा

पेरिस, 27 मई (एपी) कोरोना वायरस के खिलाफ एक और संभावित टीके का उत्पादन कुछ हफ्तों में शुरू हो सकता है।

टीके को विकसित करने वाली सनोफी और ग्लैक्सो स्मिथक्लाइन ने बृहस्पतिवार को कहा कि वे अपने कोविड रोधी टीके का तीसरे चरण का परीक्षण शुरू कर रहे हैं जिसके लिए अमेरिका, एशिया, अफ्रीका और लातिन अमेरिका के 35,000 वयस्क स्वयंसेवकों को भर्ती किया गया है।

दवा कंपनियों ने कहा कि इस अध्ययन में चीन के वुहान से फैले वायरस और पहली बार अफ्रीका में दिखे वायरस के स्वरूप के खिलाफ टीके के प्रभाव का परीक्षण किया जाएगा।

कंपनियों ने एक बयान में कहा कि अगर परीक्षण कामयाब रहा तो नियामक साल के अंत तक इसे मंजूरी दे सकते हैं।

उन्होंने कहा कि टीके का उत्पादन आगामी हफ्तों में शुरू कर दिया जाएगा ताकि इसे मंजूरी मिलने पर यह उपलब्ध हो सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Another vaccine of Kovid-19 reached the final stage of testing

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे