भारत को वेंटीलेटर भेजेगी अमेरिकी योग संस्था

By भाषा | Updated: June 22, 2021 08:31 IST2021-06-22T08:31:36+5:302021-06-22T08:31:36+5:30

American yoga organization will send ventilator to India | भारत को वेंटीलेटर भेजेगी अमेरिकी योग संस्था

भारत को वेंटीलेटर भेजेगी अमेरिकी योग संस्था

वाशिंगटन, 22 जून अमेरिका में एक गैर लाभकारी योग एवं ध्यान संस्था ने भारत को ‘को-वेंटीलेटर’ भेजकर कोविड-19 महामारी के दौरान मदद करने की घोषणा की है। सोमवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अमेरिकन एकेडमी फॉर योग ऐंड मेडिटेशन (एएवाईएम) ने यह घोषणा की।

एएवाईएम के योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भारत के विदेश राज्यमंत्री वी. मुरलीधरन भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि विश्व को सकारात्मक बने रहने के लिए ध्यान और योग की आवश्यकता है।

एएवाईएम के अध्यक्ष डॉ. इंद्रनील बसु ने कहा, ‘‘कोरोना वायरस की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है और ऐसे संकेत हैं कि भारत में तीसरी लहर आ सकती है। हम भारत में को-वेंटीलेटर भेज रहे हैं।’’

एएवाईएम के उपाध्यक्ष डॉ. अमित चक्रवर्ती ने कहा, ‘‘कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप की भयावहता को देखते हुए हमारा अनुमान है कि ऑक्सीजन सांद्रक से कहीं अधिक जरूरत वेंटीलेटर की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: American yoga organization will send ventilator to India

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे