पूर्व राजनयिक की मदद से अमेरिकी पत्रकार म्यामां की जेल से रिहा

By भाषा | Updated: November 15, 2021 17:34 IST2021-11-15T17:34:08+5:302021-11-15T17:34:08+5:30

American journalist released from Myanmar jail with the help of former diplomat | पूर्व राजनयिक की मदद से अमेरिकी पत्रकार म्यामां की जेल से रिहा

पूर्व राजनयिक की मदद से अमेरिकी पत्रकार म्यामां की जेल से रिहा

बैंकॉक, 15 नवंबर (एपी) अमेरिका के पूर्व राजनयिक यू एन बिल रिचर्डसन ने सोमवार को कहा कि म्यामां में हिरासत में लिये गए अमेरिकी पत्रकार डैनी फेनस्टर को जेल से रिहा कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि फेनस्टर को म्यामां में कुछ दिन पहले ही 11 साल की सजा सुनाई गई थी और अब उन्हें मुक्त कर दिया गया है और वह स्वदेश रवाना हो रहे हैं।

रिचर्डसन ने सोमवार को एक बयान में कहा कि फेनस्टर को म्यामां में उन्हें सौंप दिया गया और वह कतर के रास्ते अमेरिका पहुंचेंगे।

रिचर्डसन ने अपने कार्यालय से जारी किये गये एक बयान में कहा, ‘‘यह वह दिन है जब आप उम्मीद करते हैं कि जब आप यह काम करेंगे तो ऐसा हो जाएगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम बहुत खुश हैं कि डैनी अंततः अपने प्रियजनों से फिर से मिल पायेंगे।’’

ऑनलाइन पत्रिका ‘फ्रंटियर म्यामां’ के प्रबंध संपादक फेनस्टर को झूठी या भड़काऊ जानकारी फैलाने, अवैध संगठनों से संपर्क करने और वीजा नियमों का उल्लंघन करने के लिए शुक्रवार को दोषी ठहराया गया था और 11 साल कैद की सजा सुनाई गई थी।

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने इस फैसले की निंदा करते हुए एक बयान में कहा था कि यह ‘‘एक निर्दोष व्यक्ति के साथ अन्याय है।’’

रिचर्डसन ने कहा कि उन्होंने हाल में म्यामां की यात्रा के दौरान फेनस्टर की रिहाई के लिए बातचीत की थी। उन्होंने फरवरी में नोबेल पुरस्कार विजेता आंग सान सू ची की निर्वाचित सरकार को सत्ता से बेदखल करने वाले सैन्य नेता जनरल मिन आंग हलिंग के साथ बैठक की थी।

रिचर्डसन, जिन्होंने क्लिंटन प्रशासन में न्यू मैक्सिको के गवर्नर और ऊर्जा मंत्री के रूप में भी काम किया, के पास एक स्वतंत्र राजनयिक के रूप में कार्य करने का रिकॉर्ड है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: American journalist released from Myanmar jail with the help of former diplomat

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे