अमेरिका आठ अफ्रीकी देशों से यात्रा पर पाबंदी हटाएगा

By भाषा | Updated: December 24, 2021 20:12 IST2021-12-24T20:12:45+5:302021-12-24T20:12:45+5:30

America will lift travel ban from eight African countries | अमेरिका आठ अफ्रीकी देशों से यात्रा पर पाबंदी हटाएगा

अमेरिका आठ अफ्रीकी देशों से यात्रा पर पाबंदी हटाएगा

वाशिंगटन, 24 दिसंबर (एपी) अमेरिका 31 दिसंबर को आठ अफ्रीकी देशों से यात्रा पर लगा प्रतिबंध हटा देगा। व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की।

कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के प्रसार को रोकने के लिए अमेरिका ने पिछले महीने इन देशों से यात्रा पर पाबंदी लगाने की घोषणा की थी।

प्रतिबंध लगाने की घोषणा 29 नवंबर को की गई थी। इसके तहत लगभग सभी गैर-अमेरिकी नागरिकों की यात्रा को प्रतिबंधित कर दिया, जो हाल में दक्षिण अफ्रीका, बोत्सवाना, जिम्बाब्वे, नामीबिया, लेसोथो, इस्वातिनी, मोजाम्बिक और मलावी में थे।

व्हाइट हाउस के प्रवक्ता केविन मुनोज ने ट्विटर पर कहा कि रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र ने इस फैसले की सिफारिश की थी। मुनोज ने कहा कि अस्थायी यात्रा प्रतिबंधों ने वैज्ञानिकों को वायरस के नए स्वरूप का अध्ययन करने के लिए आवश्यक समय दिया और निष्कर्ष निकाला कि वर्तमान टीकाकरण इसके प्रभाव को रोकने में प्रभावी हैं।

अमेरिका में ओमीक्रोन संक्रमण का तेजी से प्रसार हो रहा है और टीका ले चुके लोग भी संक्रमित हो रहे हैं। हालांकि, अस्पतालों में ज्यादातर ऐसे लोग हैं जिन्होंने टीके की खुराक नहीं ली थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: America will lift travel ban from eight African countries

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे