अंतिम संस्कार में आए थे लोग, अचानक चलने लगी तड़ातड़ गोलियां, जानिए क्या है पूरा मामला

By भाषा | Published: July 24, 2022 09:00 AM2022-07-24T09:00:40+5:302022-07-24T09:01:38+5:30

अमेोरिका के शिकागो में अंतिम संस्कार में आए तीन लोगों पर एक हमलावर ने फायरिंग शुरू कर दी। तीनों को इसके बाद अननफानन में अस्पताल पहुंचाया गया। इनकी स्थिति अब ठीक है।

America Chicago firing attack on three people attending funeral | अंतिम संस्कार में आए थे लोग, अचानक चलने लगी तड़ातड़ गोलियां, जानिए क्या है पूरा मामला

अमेरिका के शिकागो में शूटिंग की वारदात (प्रतीकात्मक तस्वीर)

शिकागो (अमेरिका): शिकागो के एक गिरजाघर के बाहर शनिवार दोपहर अंतिम संस्कार के लिए एकत्र हुए तीन लोगों पर एक हमलावर ने गोलियां चला दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। शिकागो पुलिस के अनुसार, तीनों पीड़ितों को स्थानीय अस्पतालों में ले जाया गया, जहां उनकी स्थिति ठीक है।

‘द सन-टाइम्स’ की रिपोर्ट के अनुसार, दोपहर लगभग ढाई बजे एक व्यक्ति कार से पहुंचा और अंतिम संस्कार में उपस्थित लोगों के एक समूह पर गोलियां चला दीं। ये लोग शिकागो में साउथ साइड के रोसलैंड में यूनिवर्सल कम्युनिटी मिशनरी बैपटिस्ट गिरजाघर के बाहर तस्वीर ले रहे थे।

हमले में तीन लोग घायल हो गए, जिनमें 20 वर्षीय व्यक्ति को पेट में, 37 वर्षीय व्यक्ति को जांघ में और 25 वर्षीय व्यक्ति को पीठ में गोली लगी थी। प्रत्यक्षदर्शी करीम हाउस ने अखबार को बताया कि वह अपने चचेरे भाई माइक नैश के अंतिम संस्कार में शामिल हो रहे थे। हाउस ने कहा कि नैश एक हिंसा विरोधी कार्यकर्ता थे, जिसकी दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई। गोलीबारी के मामले में तुरंत कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है।

Web Title: America Chicago firing attack on three people attending funeral

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे