अमेरिका इमारत: सुरक्षा कारणों की वजह से सर्फसाइड में रूका तलाश एवं बचाव अभियान

By भाषा | Updated: July 1, 2021 22:36 IST2021-07-01T22:36:59+5:302021-07-01T22:36:59+5:30

America building: Search and rescue operation halted at Surfside due to security reasons | अमेरिका इमारत: सुरक्षा कारणों की वजह से सर्फसाइड में रूका तलाश एवं बचाव अभियान

अमेरिका इमारत: सुरक्षा कारणों की वजह से सर्फसाइड में रूका तलाश एवं बचाव अभियान

सर्फसाइड, एक जुलाई (एपी) फ्लोरिडा के सर्फसाइड में ढही इमारत स्थल पर बचाव कार्यों को बृहस्पतिवार को रोक दिया गया क्योंकि बचे हुए ढांचे के भी गिरने की आशंका पैदा हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

मियामी-डाडे काउंटी की मेयर डेनियला लेविन कावा ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि बचावकर्मियों ने देर रात दो बजे के बाद काम बंद कर दिया।

बचाव कार्य को रोके जाने का फैसला ऐसे समय लिया गया जब बचाव दल और अब भी लापता चल रहे लोगों के परिजन राष्ट्रपति जो बाइडन से मिलने वाले हैं। राष्ट्रपति के यहां आने से पीड़ित परिवारों को कुछ राहत मिलेगी।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने बताया कि बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन की योजना यहां घटनस्थल पर तत्काल पहुंचने वाले लोगों और तलाश एवं बचाव अभियान में शामिल कर्मियों का शुक्रिया अदा करने की है। वे पीड़ित परिवार के सदस्यों से भी मिलने वाले हैं।

एक सप्ताह पहले सर्फसाइड में 12 मंजिला इमारत अचानक गिर गई और मलबा बिखर गया। बुधवार को छह और लोगों के शव मिलने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 18 हो गई। अब भी 145 लोग लापता हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: America building: Search and rescue operation halted at Surfside due to security reasons

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे