अमेरिका: न सही होने वाली बीमारी से जूझ रहे व्यक्ति का हुआ मस्तिष्क प्रत्यारोपण, अब अमेजन की एलेक्सा को करेगा कंट्रोल

By आकाश चौरसिया | Updated: September 17, 2024 12:58 IST2024-09-17T12:22:56+5:302024-09-17T12:58:14+5:30

एमियोट्रोफिक लेटरल स्क्लेरोसिस (एएलएस)  एक डीजेनरेटिव नर्व बीमारी है, जिससे हड्डियों के कमजोर और शरीर के पैरेलिसिस जैसी बीमारी होने से व्यक्ति को तकलीफों से गुजरना पड़ता है। ऐसे ही मरीज में एक डिवाइस लगाया और वो अब एलेक्सा जैसी डिजिटल डिवाइस को कंट्रोल कर सकता है।

America Brain Implant Now Let Man Control Amazon's Alexa With His Thoughts | अमेरिका: न सही होने वाली बीमारी से जूझ रहे व्यक्ति का हुआ मस्तिष्क प्रत्यारोपण, अब अमेजन की एलेक्सा को करेगा कंट्रोल

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsअमेरिका में न सही होने वाली बीमारी से जूझ रहे व्यक्ति का हुआ मस्तिष्क प्रत्यारोपणअब वो कर सकता है अमेजन की एलेक्सा को पूरी तरह से कंट्रोलहर उस गतिविधि पर रहेगी नजर, जिसे लेकर एलेक्सा रहती थी सतर्क

San Francisco: अमेरिका में एक मरीज को कभी सही ना होने वाले रोग (डीजेनेरेटिव डिस्क डिजीज) को लेकर व्यक्ति के मस्तिष्क में कुछ बदलाव किए गए और इसी के साथ उसी की शक्तियां बढ़ गई। इसी के साथ अब वो एलेक्सा डिजिटल असिस्टेंट को पूरी तर से कंट्रोल कर पाएंगे। हालांकि, ब्रेन कंप्यूटर इंटरफेस कंपनी ने ऐसा कर बताया कि तकनीकी नवाचार की बड़ी घोषणा की। अब उसे केवल अपने विचारों से शो स्ट्रीम करने और उपकरणों को नियंत्रित करने की सुविधा मिलने जा रही है।   

ब्रेन कंप्यूटर इंटरफेस कंपनी सिंक्रोनस मोटर ने बताया कि  64 वर्षीय व्यक्ति के मस्तिष्क की सतह पर रक्त वाहिका में एक प्रत्यारोपण ने उसे अमेजन फायर टैबलेट पर मानसिक रूप से आइकन टैप करने दिया।

मरीज जो एमियोट्रोफिक लेटरल स्क्लेरोसिस (एएलएस) से पीड़ित है, अब एलेक्सा को निर्देशित करने के लिए अपने दिमाग का उपयोग करके वीडियो कॉल करने, संगीत चलाने, शो स्ट्रीम करने, लाइट जैसे स्मार्ट घरेलू उपकरणों को नियंत्रित करने, ऑनलाइन खरीदने और किताब को पढ़ने में पूरी तरह से सक्षम है। 

एमियोट्रोफिक लेटरल स्क्लेरोसिस (एएलएस)  एक डीजेनरेटिव नर्व बीमारी है, जिससे हड्डियों के कमजोर और शरीर के पैरेलिसिस जैसी बीमारी होने से व्यक्ति को तकलीफों से गुजरना पड़ता है।

एक रिलीज में मरीज का नाम मार्क बताया है और उसमें ये बताया कि मरीज पर्यावरण और अब अपना अस्तित्व बचा पाएगा, जो उसे लग रहा था कि वो कहीं उसे खो रहा है। हालांकि, इस तरह से कंपनी ने अपने ग्राहकों को बताया कि कैसे अपने घर को स्मार्ट होम बना सकते हैं, जैसे कि एलेक्सा आपको दरवाजे कैमरे, प्लग और थर्मोस्टेट जैसी क्रियाओं पर नजर रख पाएगी। 

Web Title: America Brain Implant Now Let Man Control Amazon's Alexa With His Thoughts

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे