America: एआई, क्लाउड सर्विस इजराइली सेना को बेचा?,  माइक्रोसॉफ्ट कर्मचारी बोले- क्या हमारे कोड ने बच्चों की जान ली, सत्य?, गाजा और लेबनान युद्ध में किया इस्तेमाल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 26, 2025 14:49 IST2025-02-26T14:48:00+5:302025-02-26T14:49:21+5:30

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला वाशिंगटन के रेडमंड में कंपनी के कॉरपोरेट कार्यालय में कर्मचारियों की बैठक में नए उत्पादों के बारे में बात कर रहे थे

America AI cloud service sold Israeli army used in Gaza and Lebanon war Microsoft employees protest Did our code kill children satya nadella | America: एआई, क्लाउड सर्विस इजराइली सेना को बेचा?,  माइक्रोसॉफ्ट कर्मचारी बोले- क्या हमारे कोड ने बच्चों की जान ली, सत्य?, गाजा और लेबनान युद्ध में किया इस्तेमाल

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला

Highlightsहमले में तीन युवतियों और उनकी दादी की मौत हो गई थी।इजराइल ने कहा था कि गलती से इस वाहन को निशाना बनाया था।दो लोग कर्मचारियों को पकड़कर बैठक कक्ष के बाहर ले जाते हैं।

वाशिंगटनः इजराइली सेना को कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) और क्लाउट कंप्यूटिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए हुए अनुबंधों के विरोध में माइक्रोसॉफ्ट के पांच कर्मचारियों ने कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के साथ हुई बैठक के दौरान प्रदर्शन किया। एसोसिएटेड प्रेस (एपी) ने पिछले सप्ताह खुलासा किया था कि हाल में गाजा और लेबनान में हुए युद्ध के दौरान बमों से निशाना बनाने के लिए इजराइल के सैन्य कार्यक्रम के तहत माइक्रोसॉफ्ट के महत्वपूर्ण एआई मॉडलों और ओपनएआई का इस्तेमाल किया गया था। इस खबर में 2023 में लेबनानी परिवार के सदस्यों को ले जा रहे वाहन पर हुए इजराइली हमले के बारे में जानकारी दी गई थी। इस हमले में तीन युवतियों और उनकी दादी की मौत हो गई थी। इजराइल ने कहा था कि उसने गलती से इस वाहन को निशाना बनाया था।

 

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला वाशिंगटन के रेडमंड में कंपनी के कॉरपोरेट कार्यालय में कर्मचारियों की बैठक में नए उत्पादों के बारे में बात कर रहे थे। इस दौरान उनके दाहिनी ओर लगभग 15 फुट दूर खड़े कर्मचारियों ने अपनी टी-शर्ट दिखाई, जिस पर लिखा था, “क्या हमारे कोड ने बच्चों की जान ली, सत्य?” घटना के फोटो और वीडियो में नडेला लगातार बोलते हुए दिख रहे हैं और वह प्रदर्शनकारियों की ओर ध्यान नहीं देते। इसके बाद दो लोग कर्मचारियों को पकड़कर बैठक कक्ष के बाहर ले जाते हैं।

माइक्रोसॉफ्ट ने एपी को दिए बयान में कहा, “हमारे यहां कुछ निर्धारित मंच हैं, जहां हर किसी की बात सुनी जाती है। महत्वपूर्ण बात यह है कि हम चाहते हैं कि यह काम इस तरह से किया जाए कि इससे कारोबार में कोई व्यवधान न आए। हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि हमारे व्यावसायिक तौर-तरीके उच्चतम मानकों को बनाए रखें।”

माइक्रोसॉफ्ट ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी नहीं दी कि क्या प्रदर्शन में शामिल कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कंपनी ने इजराइली सेना के साथ अनुबंध के बारे में एपी की 18 फरवरी की खबर पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया था।

अक्टूबर में, माइक्रोसॉफ्ट ने अपने मुख्यालय में फलस्तीनी शरणार्थियों के लिए अनाधिकृत सभा आयोजित करने में मदद करने के लिए दो कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था। माइक्रोसॉफ्ट ने उस समय कहा था कि उसने “आंतरिक नीति के अनुसार” कुछ लोगों को नौकरियों से निकाल दिया है, हालांकि कंपनी ने विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया था। 

Web Title: America AI cloud service sold Israeli army used in Gaza and Lebanon war Microsoft employees protest Did our code kill children satya nadella

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे