ब्रिटेन के राजकुमार चार्ल्स के सहयोगी शाही सम्मान दिलाने में सहायता के आरोपों में घिरे

By भाषा | Published: September 5, 2021 05:51 PM2021-09-05T17:51:36+5:302021-09-05T17:51:36+5:30

Allies of Britain's Prince Charles surrounded by allegations of helping to get royal honors | ब्रिटेन के राजकुमार चार्ल्स के सहयोगी शाही सम्मान दिलाने में सहायता के आरोपों में घिरे

ब्रिटेन के राजकुमार चार्ल्स के सहयोगी शाही सम्मान दिलाने में सहायता के आरोपों में घिरे

ब्रिटेन के राजकुमार चार्ल्स के एक नजदीकी सहयोगी पर एक धनी सऊदी दानकर्ता को शाही सम्मान दिलाने में सहायता करने का आरोप लगने के बाद उसने राजकुमार की परमार्थ संस्था के प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि वेल्स के राजकुमार के पूर्व सहयोगी माइकल फॉसेट ने ‘द प्रिंस फॉउंडेशन’ के मुख्य कार्यकारी के पद से अस्थायी रूप से इस्तीफा दे दिया है और उन्हें इसकी जानकारी है कि उन पर लगे आरोपों की जांच की जा रही है। ‘द संडे टाइम्स’ में प्रकाशित खबर के अनुसार, फॉसेट ने व्यापारी महफूज मारेई मुबारक बिन महफूज को शाही सम्मान दिए जाने में सहायता की। खबर के मुताबिक, महफूज ने इसके बदले उन परियोजनाओं में ढेर सारा पैसा दान किया जिनमें राजकुमार चार्ल्स को रुचि थी। महफूज ने इन आरोपों का खंडन किया है। उन्हें वर्ष 2016 में ‘सीबीई’ की उपाधि से नवाजा गया था। अखबार की खबर के अनुसार, महफूज को ‘ओबीई’ सम्मान दिया जाना प्रस्तावित था लेकिन फॉसेट ने उन्हें उससे ऊंचा सम्मान ‘सीबीई’ दिलाने में सहायता की। द प्रिंस फॉउंडेशन के प्रमुख डगलस कॉनेल ने कहा कि फॉसेट ने शनिवार को मुख्य कार्यकारी के दायित्व से अस्थायी तौर पर इस्तीफा दे दिया और इस मामले में जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Allies of Britain's Prince Charles surrounded by allegations of helping to get royal honors

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Prince's Foundation