सोमालियाः आतंकी संगठन अल शबाब ने ली मोगादिशु हमले की जिम्मेदारी, मृतकों की संख्या पहुंची 90, लगभग 125 लोग हुए घायल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 31, 2019 01:07 PM2019-12-31T13:07:50+5:302019-12-31T13:07:50+5:30

Mogadishu Bomb Attack: अबतक मरने वालों की संख्या 78 से बढ़कर 90 हो गई है और कम से कम 125 लोगों के घायल होने की खबर है। 

Al Shabab Claims Responsibility for Deadly Bombing in Somali Capital Mogadishu | सोमालियाः आतंकी संगठन अल शबाब ने ली मोगादिशु हमले की जिम्मेदारी, मृतकों की संख्या पहुंची 90, लगभग 125 लोग हुए घायल

Demo Pic

Highlightsआतंकी संगठन अल शबाब ने मोगादिशु में हुए घातक हमले की जिम्मेदारी ली। इस घातक हमले में लगभग 90 लोग मारे गए। अल-शबाब (Al-Shabab) समूह ने धमकी देते हुए कहा कि उनके द्वारा तुर्की नागरिकों पर इसी प्रकार के हमले होते रहेंगे। 

आतंकी संगठन अल शबाब ने मोगादिशु में हुए घातक हमले की जिम्मेदारी ली। इस घातक हमले में लगभग 90 लोग मारे गए। अल-शबाब (Al-Shabab) समूह ने धमकी देते हुए कहा कि उनके द्वारा तुर्की नागरिकों पर इसी प्रकार के हमले होते रहेंगे। 

गैरोवे की स्थानीय मीडिया पोर्टल की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को आतंकी संगठन अल-शबाब के प्रवक्ता अली डेरे ने मोगादिशु में हुए इस हमले का हवाला दिया। शनिवार को मोगादिशु के बाहरी इलाके में विस्फोटक से लदी एक कार में जबरदस्त विस्फोट हुआ था।

अलग-अलग स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, अबतक मरने वालों की संख्या 78 से बढ़कर 90 हो गई है और कम से कम 125 लोगों के घायल होने की खबर है। 

आपको बता दें कि सोमालिया 2011 से अबतक संघर्ष में उलझा हुआ है। अल- शबाब को 2011 में मोगादिशु से बाहर कर दिया गया था, जिसके बाद से इसकी पकड़ यहां लगभग समाप्त हो गई। मोगादिशु से बाहर होने के बाद से यह संगठन नियमित रूप से सोमालिया और पड़ोसी देश केन्या में काम कर रहा है।

Web Title: Al Shabab Claims Responsibility for Deadly Bombing in Somali Capital Mogadishu

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे