अमेरिका द्वारा व्यापार शुल्क लगाने की चेतावनी के बाद मैक्सिको ने कहा कि वह अमेरिकी प्रवासियों के पलायन को रोकने के लिए हर संभव कदम उठाएगा। इस बात की जानकारी डोनाल्ड ट्रंप ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए दी।
ट्रंप ने लिखा 'मैं सभी अमेरिका वासियों को बताते हुए बेहद खुश हूं कि अमेरिका-मैक्सिको के बीच एक लिखित समझौता हुआ है। अमेरिका सोमवार से मैक्सिको पर आयात शुल्क लगाने वाला था लेकिन अब उसे अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है। इसके बदले में मैक्सिको ने सख्त कदम उठाने पर सहमति बनाई है।
बीते दिनों ट्रंप ने कहा था कि अगर मैक्सिको प्रवासियों पर रोक नहीं लगाता है तो मैक्सिको के उत्पादों पर 5 प्रतिशत का आयात शुल्क लगा दिया जाएगा। जो कि अक्टूबर तक 25 फ़ीसदी हो जाएगा। इस मामले पर तनाव खत्म करने के लिए दोनों देशों के बीच में बातचीत शुरू हुई।