चीन में आबादी कम होने की खबरों के बाद सरकार ने कहा, 2020 में जनसंख्या में वृद्धि हुई

By भाषा | Updated: April 29, 2021 17:10 IST2021-04-29T17:10:39+5:302021-04-29T17:10:39+5:30

After reports of a decrease in population in China, the government said, the population increased in 2020 | चीन में आबादी कम होने की खबरों के बाद सरकार ने कहा, 2020 में जनसंख्या में वृद्धि हुई

चीन में आबादी कम होने की खबरों के बाद सरकार ने कहा, 2020 में जनसंख्या में वृद्धि हुई

बीजिंग, 29 अप्रैल (एपी) चीन की सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश की आबादी पिछले साल बढ़ी है। सरकार का यह बयान एक खबर के बाद आया है जिसमें आबादी में आश्चर्यजनक ढंग से गिरावट दर्ज होने का अनुमान जताया गया है।

इस खबर से आर्थिक विकास को संभवत: नीचे की ओर ले जाने वाला दबाव पड़ सकता है।

राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो (एनबीएस) ने अपने एक वाक्य के बयान में कोई ब्यौरा नहीं दिया और कहा कि जनसंख्या के आंकड़े बाद में बताए जाएंगे। लेकिन ‘द फाइनेंशियल टाइम्स’ की खबर पर प्रतिक्रिया देने का असामान्य फैसला मुद्दे की राजनीतिक संवेदनशीलता को दर्शाता है।

द फाइनेंशियल टाइम्स की खबर में कहा गया कि चीन की 2020 की जनगणना से अवगत लोगों को उम्मीद है कि 2019 में 1.4 अरब के पास पहुंची देश की आबादी में 1959-61 के बाद पहली बार गिरावट देखी जाएगी। उस वक्त सूखे की वजह से लाखों लोग मारे गए थे।

सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ने 1980 से जनसंख्या नियंत्रण नियम लागू किए हुए हैं लेकिन एक साथ इतनी गिरावट से अर्थव्यवस्था में श्रमिकों का प्रवाह घट जाएगा वह भी ऐसे वक्त में जब देश विकास को बढ़ाने और गरीबी को हटाने का प्रयास कर रहा है।

एनबीएस ने अपनी वेबसाइट पर कहा, “हमारी समझ से, 2020 में, चीन की जनसंख्या बढ़ी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: After reports of a decrease in population in China, the government said, the population increased in 2020

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे