लाइव न्यूज़ :

Video: 'चौकीदार चोर है'- भारत के तर्ज पर अब पाकिस्तान में भी कुछ यूं लगे Chowkidar वाले नारे, सड़कों पर उतरे इमरान खान के समर्थक

By आजाद खान | Updated: April 11, 2022 12:20 IST

शेख राशिद अहमद को वीडियो में यह भी कहते हुए सुना गया, "29/4 को ईद होगी। तैयार रहें हम रोज लाल हवेली से 'जेल भरो' आंदोलन शुरू करेंगे।"

Open in App
ठळक मुद्दे'चौकीदार चोर है' के नारे पाकिस्तान में भी लगने का वीडियो सामने आया है। यह नारा और वीडियो इमरान खान की सरकार गिरने के बाद सामने आया है। वीडियो में यह देखा गया है कि लोग कितने जोर से नारा लगा रहे हैं।

इस्लामाबाद:पाकिस्तान में भी 'चौकीदार चोर है' के नारे लगने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पड़ोसी देश में इमरान खान की सरकार गिर गई है। ऐसे में हर रोज कुछ न कुछ नया बयान और सियासी हलचल देखने को मिल रहा है। ऐसे में एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें 'चौकीदार चोर है' के नारे लगते दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, यह नारा पंजाब प्रांत में नेता शेख राशिद अहमद के तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) द्वारा संबोधित की जा रही एक रैली में सुनने को मिला है। आपको बता दें कि भारत में भी ऐसा ही एक नारा पीएम मोदी के खिलाफ लगा था जिसको कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया था। 

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, इमरान खान की सरकार गिरने के बाद पाकिस्तान में लोग जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की लाल हवेली में भारी तादात में लोग जमा हुए और जमकर नारे लगाएं। वहां मौजूद रैली में लोगों ने देश की सेना को संबोधित करते हुए उसे 'चोर' कहकर पुकारा है जिसके लिए शेख राशिद अहमद ने लोगों को मना किया है। वीडियो में यह देखा जा रहा है कि उन्होंने वहां मौजूद लोगों को सेना के खिलाफ ऐसे नारे लगाने को मना भी किया है। गौरतलब है कि इमरान खान के सत्ता से बेदखल होने के बाद भारी तादात में उनके समर्थकों ने सड़कों पर उतरा है और जमकर विरोध प्रदर्शन किया है। 

क्या कहा शेख राशिद अहमद ने

रैली में बोलते हुए शेख राशिद अहमद ने कहा, 'यदि आप अपने देश को बचाना चाहते हैं तो रात के अंधेरे में नहीं बल्कि दिन के उजाले में निर्णय लें। 29/4 को ईद होगी। तैयार रहें हम रोज लाल हवेली से 'जेल भरो' आंदोलन शुरू करेंगे। मैं खुद कराची से इसे शुरू करूंगा। नेता शेख राशिद ने कहा, 'वह सभी सिंधियों को बताएंगे कि वे चोर, धोखेबाज और लुटेरे हैं।' 

भारत में भी लगे थे 'चौकीदार चोर है' के नारे

आपको बता दें कि पाकिस्तान की तरह भारत में भी 'चौकीदार चोर है' के नारे पहले लग चुके हैं। 2019 के आम चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए 'चौकीदार चोर है' के नारे लगाए गए। इस नारे को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया था जिसके लिए उन पर केस भी हुआ था और उन्हें माफी भी मांगनी पड़ी थी। 

टॅग्स :पाकिस्तानPakistan Armyइमरान खानPTI
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO

विश्वपाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जिंंदा हैं या नहीं!

विश्व अधिक खबरें

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने