संयुक्त राष्ट्र में टीकों की असमानताका मुद्दा उठाएंगे अफ्रीकी नेता

By भाषा | Updated: September 23, 2021 20:05 IST2021-09-23T20:05:06+5:302021-09-23T20:05:06+5:30

African leaders to raise the issue of vaccine inequality at the United Nations | संयुक्त राष्ट्र में टीकों की असमानताका मुद्दा उठाएंगे अफ्रीकी नेता

संयुक्त राष्ट्र में टीकों की असमानताका मुद्दा उठाएंगे अफ्रीकी नेता

न्यूयॉर्क, 23 सितंबर (एपी) कोविड-19 रोधी टीका वितरण में असमानता का मुद्दा बृहस्पतिवार को संयुक्त राष्ट्र की वार्षिक बैठक में तब जोरशोर से उठाए जाने की पूरी उम्मीद है जब कई अफ्रीकी देशों के नेता अपनी बात रखने के लिये मंच पर पहुंचेंगे। इन अफ्रीकी देशों तक फिलहाल कोविड-19 रोधी टीकों की पहुंच बहुत सीमित है या है ही नहीं।

पहले से ही, नेताओं के भाषणों में कोरोनोवायरस महामारी को रोकने के संघर्ष को प्रमुखता से रेखांकित किया गया है। वार्षिक भाषण देने वाले देशों में जिम्बाब्वे, युगांडा और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने बुधवार को घोषणा की कि अमेरिका फाइजर के कोविड-19 रोधी टीकों की अपनी खरीद को दुनिया के साथ साझा करने के लिए दोगुना कर एक अरब करेगा और उसका लक्ष्य अगले वर्ष के भीतर वैश्विक आबादी के 70 प्रतिशत के टीकाकरण का है।

नॉर्वे की प्रधानमंत्री एर्ना सोलबर्ग ने बुधवार को एक पूर्वरिकॉर्डेड भाषण में कहा, “अफ्रीका में 20 में से एक व्यक्ति का पूर्ण टीकाकरण हुआ है जबकि यूरोप में दो में से एक व्यक्ति का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। यह असमानता स्पष्ट रूप से अनुचित है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: African leaders to raise the issue of vaccine inequality at the United Nations

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे