अफगानिस्‍तान के काबुल में तीन बम धमाके, स्कूल को बनाया गया निशाना; 6 लोगों की मौत, 11 घायल

By विनीत कुमार | Published: April 19, 2022 01:44 PM2022-04-19T13:44:50+5:302022-04-19T14:33:24+5:30

अफगानिस्तान के काबुल में शैक्षणिक संस्थाओं को निशाना बनाकर बम धमाका किया गया है। इसमें कम से कम 6 लोगों की मौत की खबर है। इलाके में हजारा समुदाय अक्सर आतंकियों के निशाने पर रहा है।

Afghanistan Kabul school blast, many from Hazara community feared dead says report | अफगानिस्‍तान के काबुल में तीन बम धमाके, स्कूल को बनाया गया निशाना; 6 लोगों की मौत, 11 घायल

काबुल में स्कूल के पास बम धमाका (फोटो- वीडियो ग्रैब)

Highlightsअफगानिस्‍तान के काबुल में एक स्कूल और ट्यूशन सेंटर के पास धमाका।अब्‍दुल रहीम शहीद हाई स्‍कूल के पास दो धमाके हुए हैं, कई बच्चों की मौत की आशंका।आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 6 लोगों की मौत, कम से कम 11 लोग घायल हुए हैं।

काबुल: अफगानिस्तान के काबुल के पश्चिमी हिस्से में एक हाई स्कूल को निशाना बनाकर किए गए धमाके में कई बच्चों की मौत की खबर है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। इस बीच कम से कम 6 लोगों की मौत की बात सामने आई है। वहीं 11 लोग घायल हुए हैं।

जिस स्कूल के पास धमाका हुआ है, उसके आसपास अल्‍पसंख्‍यक हजारा समुदाय के लोग रहते हैं। दो धमाके स्कूल के पास हुए हैं जबकि एक धमाका एक ट्यूशन सेंटर के पास हुआ। हताहतों की संख्या और बढ़ सकती है।

ये धमाका उस समय हुआ जब बच्चे स्कूल से बाहर निकल रहे थे। प्रत्‍यक्षदर्शियों के मुताबिक अब्‍दुल रहीम शहीद हाई स्‍कूल में दो धमाके हुए हैं। टोलो न्‍यूज के मुताबिक एक विस्‍फोट मुमताज ट्रेनिंग सेंटर के पास हुआ।


शिया हाजरा समुदाय अक्सर सुन्नी आतंकी समूहों के निशाने पर रहता है। किसी संगठन ने फिलहाल धमाकों की जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि अतीत में इस्लामिक स्टेट इस इलाके में हमले करता रहा है।

इससे पहले अप्रैल के शुरुआती हफ्ते में काबुल में स्थित सबसे बड़ी मस्जिद में दोपहर की नमाज के दौरान फेंका गया हथगोला फटने से कम से कम छह लोग घायल हो गए थे। पुराने काबुल शहर के मध्य में स्थित अठारहवीं सदी की पुल-ए-खिश्ती मस्जिद पर ये हमला किया गया था। इससे पहले एक बाजार में हुए ग्रेनेड हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जबकि 59 अन्य घायल हो गए थे।

Web Title: Afghanistan Kabul school blast, many from Hazara community feared dead says report

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे