तालिबान पर फेसबुक का 'सर्जिकल स्ट्राइक', अमेरिकी कानून के तहत 'आतंकी कॉन्टेंट' किए जा रहे डिलीट
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 17, 2021 14:17 IST2021-08-17T14:05:09+5:302021-08-17T14:17:04+5:30
एक ओर जहां अफगानिस्तान में तालिबान आतंका कहर चरम पर है वहीं फेसबुक ने तालिबान आतंकी संगठन और आतंकी विचारधारा का समर्थन करने वाले सभी पोस्ट और अकाउंट को ब्लॉक कर रहा है.

तालिबान पर फेसबुक का 'सर्जिकल स्ट्राइक', अमेरिकी कानून के तहत 'आतंकी कॉन्टेंट' किए जा रहे डिलीट
एक ओर जहां अफगानिस्तान में तालिबान आतंका कहर चरम पर है वहीं फेसबुक ने तालिबान आतंकी संगठन और आतंकी विचारधारा का समर्थन करने वाले सभी पोस्ट और अकाउंट को ब्लॉक कर रहा है. इस मामले में फेसबुक के एक प्रवक्ता ने एएनआई से बातचीत में कहा कि, अमेरिकी कानून के तहत तालिबान एक आतंकवादी संगठन के रूप में घोषित किया गया है और इसे देखने हुए हमने नीतियों के तहत तालिबानी आतंकी संगठन को अपनी सेवाओं से प्रतिबंधित कर दिया है.
फेसबुक प्रवक्ता ने कहा कि, इसका मतलब है कि हम तालिबान द्वारा/की ओर से बनाए गए खातों को डिलिट कर रहे हैं और इसके साथ ही उनकी प्रशंसा करने वाली आईडी, और तालिबानी आतंकी विचारधारा का समर्थन करने वाले पोस्ट और उनका प्रतिनिधित्व करने वाले सभी तरह के कंटेंट पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
The Taliban are sanctioned as a terrorist organization under US law & we've banned them from our services under our Dangerous Organisation Policies.This means we remove accounts maintained by/on behalf of the Taliban& ban their praise,support,&representation: Facebook Spox to ANI
— ANI (@ANI) August 17, 2021
फेसबुक ने प्रवक्ता ने कहा कि, हमारे पास अफगानिस्तान के विशेषज्ञों की एक डेटिकेटेड टीम है. ये टीम स्थानीय भाषा डारी और पश्तो बोलने, समझने और उनका अनुवाद करने में माहिर है. अफगानिस्तान की इस टीम की मदद से न सिर्फ फेसबुक पोस्ट पर कार्रवाई कर रहा है बल्कि ये टीम उन सोशल मीडिया कंटेंट की भी निगरानी कर रही है जो आतंकी गतिविधियों का समर्थन या उनकी विचारधारा का समर्थन कर रहे हों. ऐसे पोस्ट्स को फौरन हटाया जा रहा है.
बता दें कि राजधानी काबुल पर कब्जे के बाद तालिबान ने अफ्गानिस्तान में तख्ता-पटल की घोषणा कर दी है. इस घोषणा के बाद पूरे अफगानिस्तान में कोहराम मच गया है. वहीं काबुल एयरपोर्ट पर देश छोड़ने के लिए लोगों की भारी भीड़ है लेकिन उड़ानों का संचालन अभी रोक दिया गया है. यहां एयरपोर्ट पर कल हुई भगदड़ में पांच लोगों की मौत हो गई थी.