अफगानिस्तान के जलालाबाद शहर में रविवार को हुए बम धमाके में 15 लोगों की मौत हो गई जबकि 15 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। इस मामले में प्रोविंशियल गवर्नर के स्पोक्सपर्सन अताउल्लाह खोग्यानी ने बताया कि धमाका अंतिम संस्कार के दौरान हुआ। इसमें शामिल कई लोगों की मौत हो गई है। हम मामले की जांच कर रहे हैं।
यह इस हफ्ते का दूसरा बड़ा बलास्ट था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह आत्मघाती हमला था जिसकी जिम्मेदारी आईएसआईएस ने ली है। इससे पहले गुरुवार को काबुल में एक सुसाइड बॉम्बर से 41 लोग की मौत हो गई थी। जिस इलाके में हमला हुआ वह आईएसआईएस का गढ़ माना जाता है।
बता दें कि बीते दिनों हुए बलास्ट के बाद भारत ने गहरा दुख और संवेदनाएं व्यक्त की था। भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि इस कठिन समय में भारत अफगानिस्तान सरकार और वहां के लोगों के साथ है। वहां सुरक्षा और स्थिरता लाने के सभी प्रयासों का समर्थन करता है।