शांति बहाली प्रक्रिया को गति देने के लिए अफगान-तालिबान का प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान पहुंचा

By भाषा | Updated: December 16, 2020 20:54 IST2020-12-16T20:54:45+5:302020-12-16T20:54:45+5:30

Afghan-Taliban delegation reached Pakistan to speed up the peace restoration process | शांति बहाली प्रक्रिया को गति देने के लिए अफगान-तालिबान का प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान पहुंचा

शांति बहाली प्रक्रिया को गति देने के लिए अफगान-तालिबान का प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान पहुंचा

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 16 दिसंबर अफगानिस्तान में हिंसा की बढ़ती घटनाओं के बीच शांति प्रक्रिया को गति देने के प्रयासों के मद्देनजर अफगान-तालिबान का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल बुधवार को इस्लामाबाद पहुंचा जोकि पाकिस्तानी नेतृत्व के साथ वार्ता करेगा।

विदेश कार्यालय के मुताबिक, मुल्ला अब्दुल गनी बरादार की अगुवाई में तालिबान राजनीतिक आयोग (टीपीसी) 16-18 दिसंबर तक पाकिस्तान के दौरे पर है।

इसके मुताबिक, '' दौरे के दौरान, प्रतिनिधिमंडल विदेश मंत्री के साथ बैठक करेगा और प्रधानमंत्री से मुलाकात करेगा।''

अफगानिस्तान संधि के लिए अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि जलमय खलीलजाद की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से मुलाकात कर अफगानिस्तान में जारी शांति बहाली प्रक्रिया को लेकर चर्चा की थी, जिसके तुरंत बाद अफगान-तालिबान का यह दौरा हो रहा है।

एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रतिनिधिमंडल पारस्परिक हितों के मुद्दों पर चर्चा करेगा, खासकर शरणार्थी और अफगानी कारोबारियों के समक्ष पेश आने वाली दिक्कतों पर वार्ता होगी।

इस वर्ष पाकिस्तान में टीपीसी का यह दूसरा दौरा है। इससे पहले प्रतिनिधिमंडल ने अगस्त में दौरा किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Afghan-Taliban delegation reached Pakistan to speed up the peace restoration process

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे