तालिबान के डर से दूर जिंदगी की तलाश में उछलती-कूदती नजर आई बच्ची, बेल्जियम पहुंचने के बाद परिवार ने ली राहत की सांस
By दीप्ती कुमारी | Updated: August 26, 2021 09:29 IST2021-08-26T09:26:48+5:302021-08-26T09:29:37+5:30
अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद इतनी दर्दनाक और भयावह तस्वीरें पूरी दुनिया के सामने आ रही था कि लोग डर और सहम गए है लेकिन इस बीच एक ऐसी तस्वीर सामने आ रही है, जो लोगों में उम्मीद जगाती है ।

फोटो - बेल्जियम पहुंचकर खुशी से कूदती अफगानी बच्ची
काबुल : अफगानिस्तान से पिछले कुछ हफ्तों से केवल हताश और निराश करने वाली खबरें आ रही हैं । अफगानिस्तान और वहां के लोग 20 साल बाद वापस उसी स्थिति में पहुंच गए हैं , जहां वह पहले थे । तालिबान ने उनके जीवन को डर, रोना और चिंताओं से भर दिया है । पूरी दुनिया में लोग अफगानिस्तान की स्थिति को लेकर चिंतित है लेकिन इस बीच एक छोटी बच्ची की बेफ्रिकी ने लोगों का दिल जीत लिया । लोगों को उम्मीद की नयी किरण दी कि जब तक आप जिंदा हैं , आफ लड़ सकते हैं और जीत सकते हैं । इसे देखकर आप पलभर के लिए तालिबान का आतंक भूल जाएगा ।
दरअसल यह तस्वीर बेल्जियम के मेल्सब्रोएक सैन्य हवाई अड्डे के टरमैक पर उछलती-कूदती एक छोटी बच्ची की है, जो अफगानिस्तान से सकुशल बेल्जियम पहुंचने पर बेहद खुश है । उशकी आंखों में नयी जिंदगी और नई जगहों को लेकर कई सपने हैं । इस तस्वीर को रॉयटर्स की पत्रकार जोहाना गेरोन ने खींचा है । इसमें यह दिखाने की कोशिश की गई है कि भीड़ के बीच दहशत से दूर बच्ची कितनी खुश है ।
A girl skips across the tarmac as people evacuated from Kabul arrive at Melsbroek military airport in Belgium, August 25, 2021. REUTERS/Johanna Geron pic.twitter.com/tZAbs9RpZg
— Idrees Ali (@idreesali114) August 25, 2021
पत्रकार ने ऐसी ही कई तस्वीरें साझा की है , जिसमें बच्ची अपना बैग लेकर अपने परिवार के साथ जा रही है । उसने अपना एक बैग अपने कंधे और दूसरा बैग अपने हाथ में लिया हुआ है ।
अधिकांश अन्य देशों की तरह, बेल्जियम ने अपने साथ काम कर रहे कुछ अफगानों के साथ अपने नागरिकों को निकालने के लिए सैन्य विमानों को काबुल भेजा था । आपको बताते दें कि तालिबान ने अमेरिका सैनिकों को 31 अगस्त तक हवाईअड्डा खाली करने को कहा । ऐसे में कई देश अपने नागरिकों को जल्द से जल्द देश खाली करने की सलाह दे रहे हैं । 15 अगस्त को राष्ट्रपति अशरफ गनी के देश छोड़ने के बाद तालिबान ने पूरे देश पर कब्जा कर लिया । इसके बाद कई अफगानी देश छोड़कर भाग जाना चाहते हैं ।