तालिबान के डर से दूर जिंदगी की तलाश में उछलती-कूदती नजर आई बच्ची, बेल्जियम पहुंचने के बाद परिवार ने ली राहत की सांस

By दीप्ती कुमारी | Updated: August 26, 2021 09:29 IST2021-08-26T09:26:48+5:302021-08-26T09:29:37+5:30

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद इतनी दर्दनाक और भयावह तस्वीरें पूरी दुनिया के सामने आ रही था कि लोग डर और सहम गए है लेकिन इस बीच एक ऐसी तस्वीर सामने आ रही है, जो लोगों में उम्मीद जगाती है ।

afghan girl skips and hops at belgium airport after evacuation reuters image taliban | तालिबान के डर से दूर जिंदगी की तलाश में उछलती-कूदती नजर आई बच्ची, बेल्जियम पहुंचने के बाद परिवार ने ली राहत की सांस

फोटो - बेल्जियम पहुंचकर खुशी से कूदती अफगानी बच्ची

Highlightsबेल्जियम के मेल्सब्रोएक सैन्य हवाई अड्डे पर खुशी से कूदती नजर आई बच्चीबच्चे के उम्मीद और उत्साह ने लोगों का दिल जीत लिया रॉयटर्स की पत्रकार जोहाना गेरोन ने इन तस्वीरों को साझा किया है

काबुल : अफगानिस्तान से पिछले कुछ हफ्तों से केवल हताश और निराश करने वाली खबरें आ रही हैं । अफगानिस्तान और वहां के लोग 20 साल बाद वापस उसी स्थिति में पहुंच गए हैं , जहां वह पहले थे । तालिबान ने उनके जीवन को डर, रोना और चिंताओं से भर दिया है । पूरी दुनिया में लोग अफगानिस्तान की स्थिति को लेकर चिंतित है लेकिन इस बीच एक छोटी बच्ची की बेफ्रिकी ने लोगों का दिल जीत लिया । लोगों को उम्मीद की नयी किरण दी कि जब तक आप जिंदा हैं , आफ लड़ सकते हैं और जीत सकते हैं । इसे देखकर आप पलभर के लिए तालिबान का आतंक भूल जाएगा । 

दरअसल यह तस्वीर बेल्जियम के मेल्सब्रोएक सैन्य हवाई अड्डे के टरमैक पर उछलती-कूदती एक छोटी बच्ची की है, जो अफगानिस्तान से सकुशल बेल्जियम पहुंचने पर बेहद खुश है । उशकी आंखों में नयी जिंदगी और नई जगहों को लेकर कई सपने हैं । इस तस्वीर को रॉयटर्स की पत्रकार जोहाना गेरोन ने खींचा है । इसमें यह दिखाने की कोशिश की गई है कि भीड़ के बीच दहशत से दूर बच्ची कितनी खुश है । 

पत्रकार ने ऐसी ही कई तस्वीरें साझा की है , जिसमें बच्ची अपना बैग लेकर अपने परिवार के साथ जा रही है । उसने अपना एक बैग अपने कंधे और दूसरा बैग अपने हाथ में लिया हुआ है । 

अधिकांश अन्य देशों की तरह, बेल्जियम ने अपने साथ काम कर रहे कुछ अफगानों के साथ अपने नागरिकों को निकालने के लिए सैन्य विमानों को काबुल भेजा था । आपको बताते दें कि तालिबान ने अमेरिका सैनिकों को 31 अगस्त तक हवाईअड्डा खाली करने को कहा । ऐसे में कई देश अपने नागरिकों को जल्द से जल्द देश खाली करने की सलाह दे रहे हैं । 15 अगस्त को राष्ट्रपति अशरफ गनी के देश छोड़ने के बाद तालिबान ने पूरे देश पर कब्जा कर लिया । इसके बाद कई अफगानी देश छोड़कर भाग जाना चाहते हैं । 
 

Web Title: afghan girl skips and hops at belgium airport after evacuation reuters image taliban

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे