अबू धाबी ने अन्य अमीरात से आने वाले लोगों के लिए कोविड-19 जांच नियम को खत्म किया
By भाषा | Updated: September 18, 2021 18:39 IST2021-09-18T18:39:43+5:302021-09-18T18:39:43+5:30

अबू धाबी ने अन्य अमीरात से आने वाले लोगों के लिए कोविड-19 जांच नियम को खत्म किया
दुबई, 18 सितंबर (एपी) संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी ने अन्य अमीरात से आने वाले लोगों के लिए ताजा कोरोना वायरस निगेटिव रिपोर्ट की जरूरत वाली नीति को खत्म करने की घोषणा की।
अबू धाबी ने शनिवार को यह घोषणा की। इसमें कहा गया कि संयुक्त अरब अमीरात के छह अन्य अमीरात से आने वाले लोग रविवार से बिना जांच के भी राजधानी में प्रवेश कर सकते हैं।
तेल के मामले में समृद्ध अबू धाबी ने महीनों तक यात्रा को प्रतिबंधित कर दिया था जबकि उसके पड़ोसी दुबई ने तेजी से पर्यटकों को अनुमति दे दी थी।
अबू धाबी ने कुछ सार्वजनिक स्थानों पर प्रवेश के लिए टीकाकरण प्रमाण पत्र की जरूरत को अनिवार्य किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।