कराची में एक ट्रक को निशाना बना कर हमला किया गया, नौ लोगों की मौत
By भाषा | Updated: August 15, 2021 01:39 IST2021-08-15T01:39:42+5:302021-08-15T01:39:42+5:30

कराची में एक ट्रक को निशाना बना कर हमला किया गया, नौ लोगों की मौत
कराची, 14 अगस्त (एपी) पाकिस्तान के कराची शहर में शनिवार शाम हमलावरों ने एक ट्रक को निशाना बनाया, जिसमें कम से कम नौ लोगों की मौत गई और नौ अन्य घायल हो गये।
पुलिस ने बताया कि ट्रक पर महिलाओं और बच्चे सहित करीब 20 लोग सवार थे और वे शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे।
इस हमले की किसी भी संगठन ने फिलहाल जिम्मेदारी नहीं ली है।
कराची पुलिस प्रमुख इमरान याकूब मिन्हास ने हमले की निंदा करते हुए इसे आतंकवादी कृत्य बताया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।