अमेरिका के उड़ान के लिए तैयार विमान के डैने पर चढ़ा एक शख्स

By भाषा | Updated: December 14, 2020 18:35 IST2020-12-14T17:56:48+5:302020-12-14T18:35:03+5:30

मैकरन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक व्यक्ति अलास्का एयरलाइंस के विमान के डैने पर चढ़ गया।

A man boarded the plane of a plane ready to fly to America | अमेरिका के उड़ान के लिए तैयार विमान के डैने पर चढ़ा एक शख्स

अमेरिका के उड़ान के लिए तैयार विमान के डैने पर चढ़ा एक शख्स

वाशिंगटनः अमेरिका के लॉस वेगास में 41 वर्षीय व्यक्ति उड़ान भरने के लिए तैयार एक विमान के डैने पर चढ़ गया। व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है और मामले में जांच की जा रही है ।

लॉस वेगास मेट्रोपोलिटन पुलिस विभाग ने बताया कि शनिवार को मैकरन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक व्यक्ति अलास्का एयरलाइंस के विमान के डैने पर चढ़ गया। उड़ान में सवार एक यात्री एरिन इवांस ने बताया कि व्यक्ति डैने पर करीब 45 मिनट तक रहा।

लॉस वेगास से पोर्टलैंड जा रहे विमान के पायलट ने उड़ान के पहले एक व्यक्ति को करीब आते हुए देखा और नियंत्रण टावर को इस बारे में सूचना दी।

यात्री इवांस ने घटना का वीडियो बनाया और उसे फेसबुक पर अपने पेज पर पोस्ट कर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘हम उसे विमान के डैने पर देख हैरान रह गए। हमें लगा कि कहीं वह किसी आतंकी वारदात के लिए तो नहीं आया है।’’

इस दौरान यात्रियों को विमान में ही रहने को कहा गया और उस व्यक्ति को विमान के डैने से उतरने को कहा गया। पुलिस ने हवाई अड्डे में अनधिकृत तौर पर घुसने वाले व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है। मामले की जांच की जा रही है कि आखिर वह विमान के डैने तक कैसे पहुंच गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A man boarded the plane of a plane ready to fly to America

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे