संरा महासभा में कोविड-19 पर एक उच्च स्तरीय, विशेष सत्र होगा आयोजित
By भाषा | Updated: December 2, 2020 11:23 IST2020-12-02T11:23:28+5:302020-12-02T11:23:28+5:30

संरा महासभा में कोविड-19 पर एक उच्च स्तरीय, विशेष सत्र होगा आयोजित
(योषिता सिंह)
संयुक्त राष्ट्र, दो दिसम्बर संयुक्त राष्ट्र महासभा में इस सप्ताह कोविड-19 पर दो दिवसीय विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा, जिसमें विश्व नेता, संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष सदस्य और टीका बना रही कम्पनियों के लोग वैश्विक महामारी के प्रभाव और कई दशकों के सबसे बड़े वैश्विक स्वास्थ्य संकट से निपटने के लिए जरूरी बहुआयामी तथा समन्वित कदमों पर चर्चा करेंगे।
‘कोरोना वायरस से निपटने के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा’ के विशेष सत्र’ का आयोजन संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में तीन और चार दिसम्बर को किया जाएगा।
वैश्विक संगठन ने कहा कि सरकार के नेता, संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख और अन्य संबंधित हितधारक....लोगों, समाजों और अर्थव्यवस्थाओं पर महामारी के प्रभाव पर बातचीत में शामिल होंगे और इस संकट से निपटने के लिए आवश्यक बहुआयामी तथा समन्वित प्रतिक्रिया पर चर्चा करेंगे।
‘सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला का रिकॉर्डेड संबोधन चार दिसम्बर को इस सत्र में चलाया जाएगा।
‘बायोटेक’ के सह-संस्थापक यूगुर साहिन और ओज़ेल ट्यूरसी, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में टीका विकसित कर रहे दल की प्रमुख सारा गिल्बर्ट और जीएवीआई (वैक्सीन गठबंधन) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सेथ बर्कले भी विशेष सत्र को संबोधित करेंगे।
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी, फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों, नेपाल के प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली, न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न, जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल भी इस सत्र को संबोधित करेंगी।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम इस सूची में नहीं है, क्योंकि अमेरिका के स्वास्थ्य एवं मानव सेवा मंत्री एलेक्स एज़र इस उच्च स्तरीय बैठक को संबोधित करेंगे।
वक्ताओं की सूची के अनुसार कुल 141 लोग इसे संबोधित करेंगे।
कोविड-19 वैश्विक महामारी से दुनिया भर में 13 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और इसके 5.4 करोड़ से अधिक मामले सामने आ चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।