सोमाली सेना के अड्डे के बाहर विस्फोट में 8 सैनिकों की मौत, मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका

By भाषा | Published: August 8, 2020 04:38 PM2020-08-08T16:38:30+5:302020-08-08T16:38:30+5:30

सोमालिया के वारटा-नबड्डा जिले में 12 अप्रैल आर्मी ब्रिगेड अड्डे पर आतंकवादियों ने हमला किया है।

8 soldiers killed in blast outside Somali army base, death toll likely to rise | सोमाली सेना के अड्डे के बाहर विस्फोट में 8 सैनिकों की मौत, मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका

सोमालिया में आतंकी हमले के बाद मुस्तैद पुलिस (फोटो न्यूज 18 लोकमत)

Highlightsप्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि पुलिस ने वहां घेराबंदी कर दी और एंबुलेंस के सायरन सुने गए। मिल रही जानकारी के मुताबिक, घटनास्थल पर धुएं का गुब्बार निकलता देखा गया है।अल-कायदा से जुड़ा अल-शबाब चरमपंथी समूह मोगादिशु में अक्सर सैन्य ठिकानों को निशाना बनाता है।  

नैरोबी: सोमालिया की राजधानी में एक सैन्य अड्डे के बाहर विस्फोटकों से लदे वाहन में एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट कर दिया जिससे करीब आठ सैनिकों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी।

कैप्टन मोहम्मद हुसैन ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। पुलिस कर्नल अहमद मूसे ने कहा कि हमलावर ने वारटा-नबड्डा जिले में 12 अप्रैल आर्मी ब्रिगेड अड्डे पर हमला किया। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि पुलिस ने वहां घेराबंदी कर दी और एंबुलेंस के सायरन सुने गए।

वहां से धुएं का गुब्बार निकलता देखा गया। अल-कायदा से जुड़ा अल-शबाब चरमपंथी समूह मोगादिशु में अक्सर सैन्य ठिकानों को निशाना बनाता है।  

Web Title: 8 soldiers killed in blast outside Somali army base, death toll likely to rise

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे