पाकिस्तान:गैस रिसाव के कारण हुए धमाके में एक ही परिवार के 7 लोगों को हुई मौत, 4 घायल

By भाषा | Updated: March 8, 2023 07:58 IST2023-03-08T07:50:12+5:302023-03-08T07:58:51+5:30

मामले में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया है कि “इस विस्फोट में परिवार के मुखिया, उनकी पत्नी, दो नाबालिग लड़कियों और तीन बेटों की मौत हो गई।”

7 people of the same family died 4 injured in the explosion due to gas leak in pakistan balochistan | पाकिस्तान:गैस रिसाव के कारण हुए धमाके में एक ही परिवार के 7 लोगों को हुई मौत, 4 घायल

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsपाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक ही परिवार के सात लोगों के झुलस जाने की खबर सामने आई है। यह हादसा गैस रिसाव के कारण हुआ है जिसमें चार लोग घायल भी हुए है। मामले में पुलिस ने बताया कि रात के समय हीटर चालु करते समय यह हादसा हुआ है।

इस्लामाबाद:पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में गैस रिसाव के कारण हुए विस्फोट में एक महिला और दो नाबालिग लड़कियों सहित कम से कम सात सदस्यों की मौत हो गई है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी है। पुलिस ने बताया कि यह घटना सोमवार रात सिरी कलां इलाके में गैस रिसाव के कारण हुए विस्फोट की वजह से मिट्टी की दीवार वाले एक कमरे के धंसने के बाद हुई। 

रात में हीटर चालू करने पर हुआ धमाका

इस पर बोलते हुए पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि “रात में जब परिवार का कोई सदस्य हीटर चालू करने के लिए उठा तो गैस लीक होने से धमाका हो गया।” उन्होंने बताया, “इस विस्फोट में परिवार के मुखिया, उनकी पत्नी, दो नाबालिग लड़कियों और तीन बेटों की मौत हो गई।” यही नहीं पुलिस ने बताया कि दूसरे कमरे में सो रहे परिवार के चार अन्य सदस्य घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। 
 

Web Title: 7 people of the same family died 4 injured in the explosion due to gas leak in pakistan balochistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे