अटलांटा में हवाईअड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त, चार लोगों की मौत

By उस्मान | Updated: October 9, 2021 09:06 IST2021-10-09T09:04:13+5:302021-10-09T09:06:07+5:30

4 dead in plane crash at DeKalb-Peachtree Airport | अटलांटा में हवाईअड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त, चार लोगों की मौत

फोटो सोशल मीडिया

शैंब्ली : अटलांटा में एक उपनगर के हवाईअड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में विमान में सवार सभी चारों लोग मारे गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) की ओर से बताया गया कि एकल इंजन वाला विमान ‘सेसना 210’ शुक्रवार को डेकाल्ब-पीचट्री हवाईअड्डे पर हादसे का शिकार हुआ और विमान में आग लग गई। उन्होंने बताया कि विमान में चार लोग सवार थे और सभी की मौत हो गई।

अधिकारियों ने हादसे में मारे गए लोगों की पहचान अभी सार्वजनिक नहीं की है। हादसे का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। एफएए ने बताया कि राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड मामले की जांच करेगा। 

Web Title: 4 dead in plane crash at DeKalb-Peachtree Airport

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे