लाइव न्यूज़ :

भारत की 23 दवा कंपनियों के संगठन ने अमेरिका में बुलाई बैठक, US-इंडिया साझेदारी बढ़ाने के लिए रखे ये बड़े लक्ष्य

By आकाश चौरसिया | Updated: May 8, 2024 15:59 IST

US-इंडिया मेडिसिन साझेदारी के तहत अमेरिकी हेल्थकेयर में भारत के महत्वपूर्ण योगदान और दोनों देशों की स्वास्थ्य सुरक्षा को मजबूत करने के लिए अमेरिका-भारत संबंधों के महत्व पर भी प्रकाश डाला। साथ ही इन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए भी बात रखी।

Open in App
ठळक मुद्दे23 दवा कंपनियों ने अमेरिका के वाशिंगटन में बुलाई बैठकअब अमेरिका और भारत को लेकर के बीच साझेदारी को बढ़ावा देने की बात कही इसके साथ आईपीए उपाध्यक्ष ने कई अहम लक्ष्य को प्राप्त करने की भी बात रखी

नई दिल्ली: 23 भारतीय अग्रणी रिसर्च बेस्ड जेनेरिक फार्मा कंपनियों से जुड़े इंडियन फार्मास्युटिकल एलायंस (आईपीए) संगठन ने अमेरिका के वाशिंगटन डीसी के डीएआर संग्रहालय में बैठक बुलाई। यहां विशेष तौर पर दोनों देशों की फार्मास्युटिकल आपूर्ति को विदेशों से कम करने की बात कही गई। इसके साथ ये अमेरिका-भारत व्यापार साझेदारी के तहत सस्ती दवा हासिल करने की बात कही है।

US-इंडिया मेडिसिन पार्टनरशिप के तहत यूएस हेल्थकेयर में भारत के महत्वपूर्ण योगदान और दोनों देशों की स्वास्थ्य सुरक्षा को मजबूत करने के लिए अमेरिका-भारत संबंधों के महत्व पर प्रकाश डाला।

इसके साथ संगठन के लीडर्स ने एक स्टडी का हवाले दिय, जिसमें मानव डेटा साइंस शामिल है, जिसका जिक्र नीचे दी गई लिंक में किया गया है।  https://www.iqvia.com/insights/the-iqvia-institute/reports-and-publications/reports/us-india-medicine-partnership।

अमेरिकी बाजार में बुनियादी दवाओं में भारत का शेयर बढ़ा है, फिलहाल अमेरिका भारत की उच्च रक्तचाप और एंटीबायोटिक्स (वैश्विक एंटीबायोटिक दवाओं का लगभग आधा वितरण) पर भरोसा करता है। अमेरिका के लिए रणनीतिक किफायती दवाओं के बड़े भागीदार के रूप में भारतीय दवा कंपनियां बन कर उभरी है। इसके साथ ये भी कहा कि 'किफायती चिकित्सा साझेदारी' के मुख्य उद्देश्य पर अमेरिका और भारत में स्वास्थ्य के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा को बढ़ावा देना है।

आईपीए के उपाध्यक्ष और जायडस लाइफसाइंस के मैनेजिंग निदेशक श्राविल पटेल ने कहा, "एक बड़े नेटवर्क के बीच समय आ गया है कि संतुलन और लचीलेपन को बढ़ावा दिया जाए। यह केवल विवेकपूर्ण नहीं है बल्कि यह महत्वपूर्ण भी है"। 

किफायती मूल पर मेडिसिन साझेदारी अमेरिका की आपूर्ति श्रृंखलाओं पर फरवरी 2021 के कार्यकारी आदेश के अनुरूप होने की बात कही। इसमें राष्ट्रपति बिडेन ने फार्मास्यूटिकल्स और सक्रिय फार्मास्युटिकल सामग्री को आपूर्ति श्रृंखला जोखिम के रूप में पहचाना और घोषणा करते हुए कहा, 'अमेरिका को हमारी आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए लचीली, विविध और सुरक्षा आपूर्ति श्रृंखलाओं की आवश्यकता है।' इसके साथ आर्थिक समृद्धि और राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर भी अपनी बात रखी।

टॅग्स :अमेरिकाभारतवाशिंगटनWashington DC
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका