लाइव न्यूज़ :

ढाका से उच्चायोग के 190 कर्मचारी भारत वापस लौटे, कुछ लोग अभी भी बांग्लादेश की राजधानी में फंसे

By आकाश चौरसिया | Updated: August 7, 2024 11:37 IST

Bangladesh Unrest: देश में उपजे हालात के बीच वहां फंसे भारतीय उच्चायोग के 190 कर्मियों को भारत वापस बुला लिया है। दूसरी ओर 30 कर्मी अभी भी बांग्लादेश में हैं।

Open in App
ठळक मुद्देभारतीय उच्चायोग के 190 कर्मियों को बांग्लादेश से वापस भारत बुलायाअभी भी 30 कर्मचारी वहां फंसे हुए हैंहालांकि, राष्ट्रपति ने बांग्लादेश में नोबेल पुरस्कार विजेता को अंतरिम सरकार का प्रमुख बना दिया

Bangladesh Unrest: बांग्लादेश और उसकी राजधानी ढाका में माहौल बिगड़ने से वहां स्थित भारतीय उच्चायोग के कर्मियों को एयर इंडिया के विशेष विमान से 190 कर्मचारियों को भारत लाया गया। हालांकि, अभी भी 30 कर्मी वहां फंसे हुए हैं, जिन्हें भारत लाया जाना है। गौरतलब है कि इस समय वहां के हालात को देखते हुए राष्ट्रपति ने नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद युनूस को देश की कमान सौंपी हैं, क्योंकि देश के छात्रों पुरजोर मांग थी कि उन्हें उपजे हालात से निपटने के लिए पद पर आसीन किया जाए। 

अमेरिका के विदेश मामलों के सचिव एंटनी ब्लिंकन ने मंगलवार को बांग्लादेश के लोकतंत्र का सम्मान करते हुए नोबेल पुरस्कार विजेता को शुभकानाएं भी दीं। लेकिन, एक रिपोर्ट में ये भी सामने आ रहा है कि देश में उपजे हालात के पीछे कहीं न कहीं अमेरिकी का हाथ है।

ब्लिंकन ने अपनी बात रखते हुए मीडिया से कहा, "अंतरिम सरकार जो भी निर्णय लेती है, उन्हें लोकतांत्रिक सिद्धांतों का सम्मान करना होगा, कानून के शासन को बनाए रखना होगा, लोगों की इच्छा को प्रतिबिंबित करना होगा।"

ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग, जिन्होंने ब्लिंकन से मुलाकात की और हाल ही में बांग्लादेश का दौरा किया था। उन्होंने सभी पक्षों से हिंसा से बचने का आह्वान किया। वोंग ने एनापोलिस, मैरीलैंड में अमेरिकी नौसेना अकादमी में वार्ता के बाद कहा, "हम सभी पक्षों से तनाव कम करने और सार्वभौमिक अधिकारों का सम्मान करने का आह्वान करते हैं, और हम हाल के हफ्तों में हुई घटनाओं की पूर्ण और स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच का आग्रह करते हैं।"

दूसरी ओर भारत के वाराणसी स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पढ़ रहे बांग्लादेशी छात्रों को वहां पर हालात सामान्य होने तक और रहने के लिए अनुमति दे दी है। साथ में ये भी कहा कि आपको अतिरिक्त फीस नहीं देना होगा। 

डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, शेख हसीना के बाद उनकी सरकार में शिक्षा मंत्री रहे मोहिबुल हसन चौधरी और सहकारिता मंत्री मोहम्मद ताजुल इस्लाम देश से बाहर चले गए हैं। वहीं, पूर्व वित्त मंत्री अबुल हसन महमूद अली, खेल मंत्री नजमुल हसन पापोन और ढाका साउथ सिटी कॉरपोरेशन के मेयर शेख फजले नूर तपोश भी देश छोड़कर चले गए हैं।

टॅग्स :बांग्लादेशDhakaभारत
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका