बांग्लादेश में कोविड-19 से 153 लोगों की मौत

By भाषा | Updated: July 4, 2021 22:37 IST2021-07-04T22:37:57+5:302021-07-04T22:37:57+5:30

153 people died of Kovid-19 in Bangladesh | बांग्लादेश में कोविड-19 से 153 लोगों की मौत

बांग्लादेश में कोविड-19 से 153 लोगों की मौत

(अनिसुर रहमान)

ढाका, चार जुलाई बांग्लादेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से रिकॉर्ड 153 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने आगाह किया है कि उच्च संक्रमण दर से चिकित्सकीय ऑक्सीजन की कमी हो सकती है।

स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक (डीजीएचएस) के प्रवक्ता नजमूल इस्लाम ने कहा, ‘ ‘ पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 153 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 15,065 हो गई।’’ इससे पहले बृहस्पतिवार को सबसे ज़्यादा 143 लोगों की मौत हुई थी।

उत्तरपश्चिमी खुलना संक्रमण के प्रसार का नया केंद्र बना हुआ है। यहां 51 मरीजों की मौत हुई। आठ संभागों में सबसे ज्यादा मौतें यहीं हुईं। इसके बाद ढाका में 46, चटगांव और राजशाही में 15-15 लोगों की मौत हुई तथा रंगपुर में 12 लोगों की मौत हुई।

ताजा सरकारी आंकड़े के अनुसार रविवार सुबह तक संक्रमण के 8,661 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 944,917 हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 153 people died of Kovid-19 in Bangladesh

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे